गाजियाबाद। सिद्ध पीठ श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर परिसर में दुधेश्वर वेद विध्या पीठ में आज से परीक्षा शुरू हो गई हैं। भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय, राष्ट्रीय संदीपन वेद विद्या प्रतिष्ठान, मौखिक लिखित परीक्षा दूधेश्वर वेद विद्यापीठ संस्थान उत्तर भारत का परीक्षा सेंटर है। वेदिका का 22 से लेकर 26 मार्च तक मौखिक एवं लिखित परीक्षा होगी। सेंटर दूधेश्वर नाथ मंदिर गौशाला रोड गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में है। राष्ट्रीय संदीपन विद्या प्रतिष्ठान उज्जैन द्वारा जोकि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित है उसके द्वारा परीक्षा हो रही है। दूधेश्वर नाथ मंदिर में पांच दिवसीय परीक्षा में भारी संख्या में विद्यार्थी आने वाले हैं और नवरात्रि के अवसर पर वाल्मीकि रामायण हनुमान चालीसा परीक्षा के उपरांत सभी लोग इसका पाठ करेंगे जो मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के नेतृत्व एवं सानिध्य में होगी। विद्यापीठ के मुख्य आचार्य तोयराज उपाध्याय एवं समस्त स्टाफ आचार्यों द्वारा परीक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है। आने वाले किसी भी छात्रों को परेशानी नहीं होगी। उक्त जानकारी मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी एसआर सुथार ने दी।