गाजियाबाद। केआईईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस अपना वार्षिक इंट्रा-इंस्टीट्यूशनल और इंटर-कॉलेजिएट कल्चरल फेस्ट, इपौक@प्रस्तुति तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसकी शुरूआत संस्थान के निदेशक डॉ. ए गर्ग द्वारा सभी डीन और एचओडी की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। डॉ. गर्ग ने कम समय में इस तरह के मेगा-सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए कार्यक्रम की आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि सभी छात्र प्रतिभागी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और इंटर-कॉलेजिएट फेस्ट में भाग लेने वाले छात्रों को कड़ी टक्कर देंगे। संस्थान के संयुक्त निदेशक, डॉ. मनोज गोयल ने कहा कि इपौक@प्रस्तुति का आयोजन सर्वप्रथम वर्ष 2008 में किया गया था और तभी से यह आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने इस फेस्ट में कार्यरत प्रत्येक सदस्य की भी सराहना की। उद्घाटन समारोह का समापन राष्ट्रगान और डॉ. सतीश कुमार, संयोजक, इपौक@प्रस्तुति’23, द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इसके पश्चात, ग्रुप डांस, फ्लैश मॉब, नुक्कड़ नाटक, फुटलूज, स्किट और माइम जैसे ग्यारह संस्थागत कार्यक्रमों की शुरूआत हुई, जिसमें कॉलेज के छात्रों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। इन कार्यक्रमों में विजेता टीम्स, विभिन्न कॉलेजों से आई विभिन्न टीमों के साथ 3 और 4 मार्च, 2023 को प्रतिस्पर्धा करेंगी। प्रबंधन समिति के अनुसार 3 मार्च यानी आज दर्शन रावल की स्टार नाइट और 4 मार्च को सनबर्न डीजे नाइट इस वार्षिक इंट्रा-इंस्टीट्यूशनल और इंटर-कॉलेजिएट कल्चरल फेस्ट का उत्साह बढ़ाएंगे।