गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस स्कूल आफ मैनेजमेंट द्वारा रिथिंकिंग एंड रीइमेजिनिंग बिजनेस फॉर सर्कुलर इकोनॉमी विषय पर बिजनेस समिट का आयोजन किया गया। समिट का उद्घाटन मुख्य अतिथि सतिन हाउसिंग फाइनेंस लि. के एमडी एवं सीईओ अमित शर्मा, गेस्ट आफ आनर डा. महेश उप्पल, डायरेक्टर, कॉम फर्स्ट व नितिन गुप्ता चीफ फाइनेंशियल आॅफिसर, इंफो एज वैंचर, कीनोट स्पीकर डा. प्रेरणा कुमार, हेड पब्लिक पॉलिसी, कन्वर्जेंट, संस्थान की निदेशिका डा. तिमिरा शुक्ला एवं समिट कनवेनर डा. अनुषा अग्रवाल द्वारा विधिवत दीप प्रज्जवलित कर सम्पन्न किया गया। उद्घाटन सत्र में निदेशिका डा. तिमिरा शुक्ला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं समिट के महत्व और सर्कुलर इकोनॉमी पर प्रकाश डाला। डा. अनुषा अग्रवाल ने समिट के मुख्य उद्देश्यों एवं समस्त कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। डा. प्रेरणा कुमार ने कीनोट अभिभाषण दिया जिसमें उन्होंने सर्कुलर इकोनॉमी और समाज पर इसके प्रभाव पर गहराई से चर्चा की। गेस्ट आफ आनर नितिन गुप्ता ने प्राकृतिक संसाधनों के सदुपयोग, रिसाइक्लिंग प्रोसेस, वेस्ट मैनेजमेंट एवं स्मार्ट एग्रीकल्चर का प्रभावी ढंग से विवरण पेश किया। महेश उप्पल ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में उपयुक्त इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम तथा सस्टेनेबल इकोनॉमी पर विस्तार से चर्चा की। मुख्य अतिथि अमित शर्मा ने इस संदर्भ में पीपल, प्रोसेस एवं टैक्नोलॉजी के बीच उचित सामंजस्य पर बल दिया और सर्कुलर इकोनॉमी को प्रभावी बनाने हेतु कल्चर, एजूकेशन और अडाप्टाबिलिटी का मूल मंत्र दिया साथ ही समाज और शेयर धारकों के हित की सर्वोच्च प्राथमिकता पर ध्यान आकृष्ट किया।
आर्ईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चढ्डा ने सभी छात्रों, शिक्षकों एवं उपस्थित सभी अतिथि वक्ताओं को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी और छात्रों को प्रोत्साहित किया, उन्हें वर्तमान में रहकर तदनुकूल योग्यता एवं कौशल विकास हेतु प्रेरित किया तथा मैनेजमेंट डिपार्टमेंट द्वारा इस तरह के भव्य आयोजन हेतु अपनी प्रसन्नता जाहिर की। आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आरपी चड्ढा ने इस अवसर पर प्रतिभागियों के सर्वांगीण विकास एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रथम पैनल डिस्कशन सत्र में इनोवेटिव बिजनेस मॉडल्स टू रीडिजाइन द फ्यूचर विषय पर चर्चा की गई जिसमें मिस आरती खोसला, फाउंडर एंड सीईओ सैंटर आॅफ असेसमेंट फॉर एक्सीलेंस, आकाश शर्मा, प्रेसिडेंट (फाइनेंस), बजाज ग्रुप, धर्मेन्द्र झांब, वाइस प्रेसिडेंट एंड हेड आफ कॉरपोरेट डेवलपमेंट, पेटीएम, गौरव मलिक, चीफ स्ट्रेटजी आॅफिसर, सक्सेसिव टेक्नोलॉजीज, अंबरीश रंजन, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, असोर्ट, रजत जैन, रीजनल सेल्स डायरेक्टर, डेल इंटरनेशनल सर्विसेज इंडिया एवं अंशुल सक्सेना रीजनल मैनेजर, निप्पोन इंडिया म्यूचुअल फंड अपने विचार प्रस्तुत किए।
द्वितीय आॅनलाइन पैनल डिस्कशन सत्र रिथिंकिंग आपर्च्युनिटी पेमेंट एंड सर्कुलर इकोनॉमी विषय पर आयोजित किया गया जिसमें पुनीत मेहरोत्रा, सीनियर आनबार्डिंग मैनेजर, ग्रुप इंटरनेशनल, एचएसबीसी, हॉगकोंग, अमित कुमार पांडेय, डायरेक्टर, टैक्नीकल प्रोग्राम, वालमार्ट ग्लोबल टेक, सनीवेल, कैलिफोर्निया, यूएसए, प्रो (डा) अंब मेहरीन मिया, फाउंडर, द एम ई ए कंपनी, ग्लोबल गुड विल एंबेसडर, ह्यूमनटेरियन (जीआईए) यूएसए, डरबन, साउथ अफ्रीका, डा. अजय शर्मा, फाउंडर एंड सीईओ ( एएसआर वेंचर्स) एंड रीजनल डायरेक्टर, दिमित्रा टैक्नोलॉजी, साउथ हॉलैंड, नीदरलैंड, प्रो रॉय सेंबल, को फाउंडर, प्राउड मीडिया ग्रुप एवं प्रोफेसर, आईपीएम आई इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल, जकार्ता, इंडोनेशिया एवं सुनिश सिन्हा, रिलेशनशिप मैनेजर, दोहा बैंक, दोहा ने परिचर्चा में भाग लिया। इस एक दिवसीय समिट में एनसीआर एवं देश के विभिन्न संस्थानों एवं कॉरपोरेट हाउस से वृहत संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए और प्रतिभागियों ने समिट का भरपूर फायदा उठाया और ज्ञान वर्द्धन किया।