गाजियाबाद। सिल्वर लाइन स्कूल के प्रांगण में विद्यालय का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय को फूलों से सजाया गया। कार्यक्रम का आरम्भ स्वस्तिवाचान तथा मंत्रोच्चारण के साथ हवन आरम्भ हुआ। छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों ने सस्वर मंत्रोचारण किया। बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को सफलता हेतु गुडलक हवन के साथ-साथ तिलक करके शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सत्र (2019-20, 2020-21 एवं 2021-22) के बोर्ड परीक्षा में विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार दिया गया, जिसके अंतर्गत सावित्री कपूर ट्रॉफी स्कूल टॉपर निकिता रहेजा (कक्षा-12) इंद्रशील ट्रॉफी स्कूल टॉपर अस्मी बसक को दी गई तथा काव्य देशवाल (कक्षा-10) को दी गई। इंद्रशील ट्रॉफी बेस्ट आॅलराउंडर वृंदा सक्सेना (कक्षा-12), शिवम कपूर बेस्ट आलराउंडर ट्रॉफी कृतिका गोयल (कक्षा-10) को दी गई। इंद्रशील अवार्ड मैथ्स आॅपर रूद्रांश गोयल (कक्षा-12)? कंप्यूटर साइंस टॉपर निकिता रहेजा (कक्षा-12), फिलिकल एजुकेशन टॉपर निकिता रहेजा (कक्षा-12) को दिया गया। बारहवीं कक्षा के फाइन आर्ट्स टॉपर आयुषी जिंदल, काव्या सक्केना, इशिका जग्गी, सौम्या गुप्ता, महिमा यादव, आतित्य मुदगिल को संतोष ओबेरॉय ट्राफी प्रदान की गइ। कक्षा 12 के साइंस टॉपर वत्सल महाजन को श्रीमती सरोज गुप्ता अवॉर्ड दिया गया। कक्षा 10वीं की संस्कृत टॉपर अस्मी बसक को डॉ. के0पी0 ओबेरॉय ट्रॉफी प्रदान की गई। साथ ही श्री जयप्रकाश गुप्ता स्कॉलरशिप अवॉर्ड कॉमर्स टॉपर निकिता रहेजा (कक्षा-12) को दिया गया। कक्षा 12वीं में राजनीति विज्ञान विषय में टॉप करने वाले अनिरूद्ध सिंह, तथा आशीर्वार यादव को डॉ0 विमल कौशिक स्कॉलरशिप अवॉर्ड दिया गया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजयी छा-छात्राओं को विद्यालय के चेयरमैन डा. सुभाष जैन तथा डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. माला कपूर ने पदक व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। सभी खेल प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ के लिए सत्यम हाउस को ट्रॉफी प्रदान की गई। सीनियर वर्ग में तनिष्क त्यागी को स्पोर्ट्स बॉय तथा अंशिका राणा को स्पोर्ट्स गर्ल तथा जूनियर वर्ग में स्पोर्ट्स बॉय कोविद गर्ग एव मानवी सिंह को स्पोर्ट्स गर्ल की ट्रॉफी दी गई। सिल्वरलाइन स्कूल के चेयरमैन डा. सुभाष जैन ने बताया कि सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल मात्र 16 विद्यार्थियों के साथ बीज रूप में प्रारम्भ होकर आज लगभग 3000 से भी अधिक छात्रों सहित वृक्ष रूप में मजबूती से खड़ा है। सिल्वरलाइन स्कूल छात्रों का मनोबल बढ़ाने हेतु तथा उनमें बड़ों द्वारा दिए गए संस्कारों के प्रति आस्था तथा विश्वास बनाए रखने में हमेशा प्रयासरत रहा है, जिससे छात्रों को जीवन में उच्च आदर्शों व मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है और वे उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होते हैं व देश-निर्माण में अपना योगदान देते हैं। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल डा. मंगला वैद, डेवलेपमेंट डायेरेक्टर नमन जैन, स्कूल मैनेजर प्रणव जैन एवं समस्त शिक्षक मौजूद रहे।