गाजियाबाद। इस्कॉन मंदिर समिति द्वारा रविवार को शहर में भव्य रूप से श्री कृष्ण-बलराम की शोभा यात्रा निकाली गई। मंदिर प्रबंधन की ओर से एक भव्य एवं सुंदर झांकी सजाई गई, जिसे भक्तों ने रस्सी से खींच कर आगे बढ़ाया। पालकी पर श्री कृष्ण बलरामजी एवं गौर निताई विराजमान थे। इस्कॉन मंदिर के आदिकर्ता भी विराजमान थे। मंदिर प्रबंधन की ओर से बनाईं गई झांकी को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया एवं झांकी के आगे सुंदर रंगोली बनाई गई। भगवान की झांकी के आगे प्रसिद्ध बैंड भी शामिल हुए एवं सम्पूर्ण यात्रा के दौरान प्रसाद का वितरण हुआ। शोभा यात्रा का शुभारंभ हरिनाम संकीर्तन के साथ हुआ। नवयुग मार्केट से यात्रा मीनामल की धर्मशाला, ठाकुरद्वारा, चौपला, डासना गेट, मालीवाड़ा चौक, बसंत मार्ग होली चाइल्ड स्कूल, नासिरपुर फाटक, कविनगर रामलीला मैदान, हापुड़ रोड इंग्राहम स्कूल से होते हुए राजनगर इस्कॉन मंदिर में यात्रा ने विश्राम लिया। यहां पर महाआरती के बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया। समरकूल कंपनी के चेयरमैन संजीव गुप्ता ने बताया कि यात्रा का जगह-जगह फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया। श्री कृष्ण-बलराम की शोभा यात्रा देखने के लिए बहुत दूर-दूर से भक्त आए। शोभा यात्रा का शुभारंभ झांकी के आगे नारियल फोड़कर एवं धार्मिक अनुष्ठान के साथ भगवान की पूजा से हुआ। भक्तों ने रस्सियों से झांकी को खींचकर शोभा यात्रा शुरू की, यात्रा में अनेकों कीर्तन समूह करतल एवं मृदंगा के साथ भगवान के हरीनाम संकीर्तन कर रहे थे। इस यात्रा के मार्ग में कई स्थानों पर अनेकों संस्थाओं एवं संगठनों ने झांकी का स्वागत एवं भक्तों के लिए प्रसाद एवं जलपान की व्यवस्था की थी। इस दौरान सांसद अनिल अग्रवाल, पूर्व विधायक सुरेन्द्र मुन्नी, दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री बलदेवराज शर्मा, एमएलसी दिनेश गोयल, पूर्व मेयर आशु वर्मा, पार्षद राजीव शर्मा, बीके शर्मा हनुमान, पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर, भाजपा नेता केडी त्यागी, सतीश रावल महाराज, राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप, युगकरवट के एडिटर इन चीफ सलामत मियां, उत्तराखंड के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सच्चिदानंद शर्मा, सपा के महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी, विधायक अजीतपाल त्यागी, प्रदीप चौधरी आदि मौजूद रहे। मंदिर समिति की ओर से सभी का अभिनंदन किया गया व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।