- 74वां गणतन्त्र दिवस एवं वसंत पंचमी धूमधाम से मनाया गया।
गाजियाबाद। सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के साथ ही वसंत पंचमी का पर्व भी भी मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन डा. सुभाष जैन एवं विद्यालय की डायरेक्टर प्रिंसिपल डा. माला कपूर द्वारा झंडा फहराकर किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने जय हिंद के उद्घोष के साथ तिरंगे के प्रति सम्मान प्रदर्शित किया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम वन्देमातरम गान तथा राष्ट्रगान हुआ। तत्पश्चात सरस्वती माता का पूजन किया गया। सबसे अधिक आकर्षित करने वाला कार्यक्रम, जिसमें भारत की कहानी को कव्वाली के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। छात्रों के द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया, जिसके माध्यम से छात्रों ने देश के प्रति अपनी देशभक्ति को दर्शाया। उल्लेखनीय यह है कि भूतपूर्व छात्र धनंजय वर्मा ने स्वरचित देशभक्ति से भरा रैप प्रस्तुत किया। जिसे सुनकर सभी मन्त्रमुग्ध हो गये। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के चेयरमैन डा. सुभाष जैन ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए छात्रों को राष्ट्र निर्माण में सहभागिता करने तथा देश के प्रति अपने कर्तव्य को सजगता व पूर्ण निष्ठा से करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की डायरेक्टर प्रिंसिपल द्वारा विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए स्वरचित कविताएं जिसमें आजादियों का नाम है छब्बीस जनवरी जम्हूरी एक निजाम है की प्रस्तुति गयी। जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. सुभाष जैन, प्रधानाचार्या डॉ. माला कपूर, नमन जैन, वाइस प्रिसिंपल डॉ. मंगला वैद, प्रणव जैन एवं अध्यापक उपस्थित रहे।