- राष्ट्रध्वज फहराने के बाद बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
- स्कूली बच्चों ने राष्ट्रभक्ति के गीतों पर किए कई नृत्य प्रस्तुत
- सभी धर्मों के लोगों ने कार्यक्रम में लिया भाग
- सरस्वती पूजन के बाद बच्चों को वितरित की गई पाठय पुस्तकें व पेंसिल
देहरादून। यहां गुजराड़ा गांव में संचालित जनचेतना केन्द्र में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तीस से अधिक सरकारी स्कूलों के बच्चों ने इसमें भाग लिया। बच्चों ने राष्ट्रभक्ति गीतों पर कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें बहुत सराहाया गया, खासतौर पर बच्चियों ने नृत्य पेश किए जो राष्ट्रीय भक्ति गीतों पर आधारित थे। इसके अलावा राष्ट्रध्वज फहराने से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों ने मिलकर राष्ट्रध्वज को फहराया और उसके बाद वरिष्ठ नागरिकों ने ही सरस्वती वंदना भी प्रस्तुत की। सरकारी स्कूलों के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राष्ट्रध्वज फहराने के बाद जन गण मन का गायन प्रस्तुत किया। इस मौके पर गुजराड़ा गांव के 50 से अधिक लोग उपस्थित थे। बाद में सभी को को बूंदी के लड्डू का प्रसाद दिया गया। बसंत पंचमी का दिन होने के चलते सरस्वती पूजन के बाद बच्चों को शिक्षा से संबंधी सामग्री वितरित की गई जिसमें पाठय पुस्तकें और पेंसिल थीं। इस मौके पर केन्द्र के संचालक कमल सेखरी ने बताया कि गुजराड़ा गांव में पहली बार इस तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया और राष्ट्रभक्ति से सरोबार कार्यक्रम लोगों की याद में बस गया। गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम में सभी धर्मों हिन्दू, मुस्लिम, ईसाई आदि समुदाय के लोग उपस्थित रहे।