गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट परिसर में बेटी बचाओ बेटी पढाओ सप्ताह के प्रथम दिन बेटी बचाओ बेटी पढाओ हस्ताक्षर/शपथ अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। यह जागरूकता सप्ताह 24 जनवरी तक चलेगा। 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस है, उसी दिन इसका समापन होगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा हस्ताक्षर करके अभियान की शुरूआत की गयी, साथ ही जिलाधिकारी द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति समाज में भेदभाव रहित वातावरण मनाने तथा सभी बालिकाओं को शिक्षित करने का आह्वान किया गया। उन्होंने बताया कि यह जागरूकता सप्ताह 24 जनवरी तक चलेगा, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा कार्याक्रमों का आयोजन किया जायेगा। हस्ताक्षर अभियान के दौरान मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र एवं अन्य अधिकारियों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शपथ पर हस्ताक्षर करके महिलाओं एवं बालिकाओं को शिक्षित कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने पर जोर दिया गया। अभियान में जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित सभी अधिकारियों एवं कमचारियों तथा आम जनता के द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया।