गाजियाबाद। आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 24 वें दीक्षांत समारोह का उद्घाटन किया। दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सभी से अपेक्षा की कि वह अपने ज्ञान एवं कौशल का उपयोग प्राकृतिक संसाधनों के संवर्द्धन गुणवत्तापरक उत्पादन, कृषि में रोजगार सृजन करके भारत निर्माण के योगदान में करें। राज्यपाल ने कहा कि केवल कृषि ही ऐसा क्षेत्र है जहां से देश के सर्वांगीण विकास का रास्ता खुलता है। कोरोना काल में जहां सभी प्रकार के व्यवसाय ठप हो गये थे वहीं कृषि ही ऐसा क्षेत्र रहा जहां से देश के लोगों ने इस महामारी को मात दी। उन्होंने कृषि क्षेत्र में लगातार विकास के नये-नये प्रयासों के लिए कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता की प्रशंसा की। इससे पूर्व कैप्टन विकास गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृषि और कृषकों के विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों से राज्यपाल महोदय को अवगत कराया। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पौधारोपण भी किया। दीक्षांत समारोह में कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।