गाजियाबाद। इंडियन इंस्टीटट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ)-2023 की रैंकिंग में आईएमएस गाजियाबाद (यूनिवर्सिटी कोर्सेस कैंपस) में संचालित मास्टर आॅफ इंटरनेशनल बिजनेस (एमआईबी) पाठ्यक्रम को संपूर्ण उत्तर भारत में पहले पायदान पर रखा है। एजुकेशन पोस्टा द्वारा जारी रैंकिंग में उत्तर भारत के प्रमुख बिजनेस स्कूलों की गुणवत्ताी को परखा गया जिसमें आईएमएस को उत्तर भारत का बेस्ट बिजनेस स्कूल का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है।
उल्लेखनीय है कि एजुकेशन पोस्ट् शिक्षा के क्षेत्र में यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों की रैकिंग हर वर्ष आईआईआरएफ रैंकिंग जारी करता है। इसके लिए वह संस्थान के विभिन्न मानकों का परीक्षण करता है। वह रैंकिंग करने के लिए किसी भी संस्थान के प्लेंसमेंट रिकार्ड, प्लेलसमेंट की रणनीति व उसके लिए मदद, पठन एवं पाठन के संसाधन एवं तकनीक, शौध कार्य, बाह्य धारणा, अंतरराष्ट्री य दृष्टिकोण जैसे अनेक मानकों का परीक्षण करता है, उसके बाद ही अपनी रैंकिंग जारी करता है।
आईएमएस गाजियाबाद समूह संस्थाान के महासचिव सीए राकेश छारिया ने इस उपलब्धि के लिए संस्थान के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है। संस्थान के निदेशक डा. अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि आईएमएस गाजियाबाद उच्चा गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करता रहा है, लेकिन जब कोई संस्थाथ रैंकिंग जारी करती है तो इससे संस्थाशन की गुणवत्ताा की पुष्टि होती है।