- 16 को होगा एकीकृत निक्षय दिवस इस बार
हापुड़। हर माह की 15 तारीख को आयोजित होने वाला निक्षय दिवस अब एकीकृत निक्षय दिवस हो गया है। 15 जनवरी को रविवार होने के चलते 16 जनवरी को एकीकृत निक्षय दिवस का आयोजन सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर किया जाएगा। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने बताया कि अब निक्षय दिवस पर संभावित क्षय रोगियों के अलावा संभावित कुष्ठ, कालाजार और फाइलेरिया रोगियों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी।
(डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने बताया कि एकीकृत निक्षय दिवस का आयोजन सभी टीबी यूनिट के अलावा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्लूसी), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (यूपीएचसी) पर किया जाएगा। एकीकृत निक्षय दिवस पर क्षय रोगियों के सामाजिक एवं भावनात्मक सहयोग के लिए सामाजिक संस्थाओं, गणमान्य व्यक्तियों, निक्षय मित्रों और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के सहयोग से क्षय रोगियों को गोद लेने संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। गोद लिए जाने संबंधी सूचना हर टीबी यूनिट तत्काल जिला क्षय रोग केंद्र को उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही एकीकृत निक्षय दिवस पर बलगम जांच के लिए संदर्भित सभी रोगियों के बलगम की शत-प्रतिशत जांच की जाएगी और रिपोर्ट को नोटिफिकेशन के लिए निक्षय पोर्टल व ई-कवच पर अपलोड किया जाएगा।
जिला पीपीएम कोआर्डिनेटर सुशील चौधरी ने बताया कालाजार और फाइलेरिया के रोगी यद्यपि हापुड़ जनपद में नहीं पाए जाते लेकिन प्रवासी जनसंख्या में इन बीमारियों की आशंका के कारण कालाजार और फाइलेरिया की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने बताया- कालाजार के लक्षण क्षय रोग से बहुत मिलते जुलते होते हैं। भूख कम होना और बुखार बने रहना कालाजार और क्षय रोग के सामान्य लक्षण हैं। फाइलेरिया का दूसरा नाम हाथी पांव भी है, इस बीमारी से पीड़ित के पांव बहुत मोटे हो जाते हैं। इसके अलावा कुष्ठ रोग के शुरूआती लक्षणों में सुन्नपन और त्वचा पर दाग धब्बे आते हैं।
एसएनसी सर्वे का निरीक्षण करने आदर्श नगर पहुंचे डीटीओ
प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को हासिल करने के क्रम जनपद में चल रहे सब-नेशनल सर्टिफिकेशन सर्वे के 10 दिन पूरे हो चुके हैं। दसवें दिन सर्वे का निरीक्षण करने जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह शनिवार को हापुड़ की आदर्श नगर कालोनी पहुंचे। उन्होंने सर्वे में लगे वालंटियर्स से उनके कार्य में आ रही परेशानियों के बारे में जाना और समाधान भी दिया। बता दें कि जनपद के 10 गांवों में चल रहा सर्वे 25 जनवरी तक पूरा होगा। डीटीओ ने बताया – एसएनसी सर्वे में अब तक लक्षणों के आधार पर कुल 60 नमूने लिए गए हैं, सभी की जांच हो गई है और अभी तक एक भी क्षय रोगी की पुष्टि नहीं हुई है।