गाजियाबाद। केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद डॉ. वी.के. सिंह अपने संसदीय क्षेत्र गाजियाबाद के दौरे पर हैं। शनिवार को उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में कई विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन कर क्षेत्रवासियों को लाभ उठाने के लिए समर्पित किया। वीके सिंह का पहला कार्यक्रम धौलाना क्षेत्र के ग्राम छिजारसी में आयोजित हुआ। यहां पर उन्होंने ग्रामीण सचिवालय और डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। शहरों से लेकर अब गांव भी डिजिटल इंडिया के संकल्प के साझी बन रहे हैं। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक हर क्षेत्र को डिजिटल बनने के लिए प्रयासरत है ताकि उसका लाभ हर डिजिटल माध्यम रखने वाले तक पहुँच सके। वीके सिंह का अगला कार्यक्रम ग्राम नारायणपुर वासका में आयोजित हुआ। यहां पर सांसद वीके सिंह ने ग्रामवासियों की मांग को पूरा करते हुए एक खेल मैदान का उद्घाटन किया। पूर्व की सरकारों ने गांव से निकलने वाली प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए सीमित मंच दिए यही कारण रहें कि आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को अपनी परिस्थितियों से समझौता करना पड़ा। लेकिन मोदी सरकार और योगी सरकार का वीजन ‘खेलो इंडिया और आगे बढ़ो इंडिया’ का है। जिसके लिए अनेकों प्रयास आज धरातल पर काम कर रहे हैं।
सांसद वीके सिंह का अगला कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सपनावत में आयोजित हुआ। यहां पर उन्होंने प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन किया। इस कैंटीन के कारण अनेकों लाभ स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों को मिलेंगे। स्वास्थ्य क्षेत्र को दिन प्रतिदिन भाजपा सरकार मजबूत करने में लगी है और अनेकों योजनाओं का लाभ आज जनता को प्राप्त हो रहा है।