गाजियाबाद। आरकेजीआईटी गाजियाबाद के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) द्वारा एक सप्ताह के स्टाफ डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजन किया जा रहा है। इस स्टाफ डेवलपमेंट प्रोग्राम में कंप्यूटर नेटवर्किंग और क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में विस्तार से बताया जायेगा एवम प्रैक्टिकली स्विच राउटर नेटवर्क उपकरण पर काम करना सिखाया जाएगा। इस कार्यर्क्म में मुख्य वक़्ता नेटवर्किंग एक्सपर्ट श्री योगेंद्र प्रताप सिंह है। उद्Ñघाटन कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डा. बीसी शर्मा ने समस्त प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं स्टाफ डेवलपमेंट प्रोग्राम की उपयोगिता के बारे में बताया। उद्घाटन भाषण के दौरान मुख्य वक़्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने नेटवर्किंग के क्षेत्र में नवीन तकनीक एवं इस क्षेत्र में हो रही प्रगति से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने नेटवर्क की सुरक्षा की खामियों से प्रतिभागियो को अवगत कराया। इस दौरान आरकेजीआईटी गाजियाबाद के एडवाइजर डा. लक्ष्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डा. डीके चौहान, डा. रामेंद्र सिंह डीन अक्क्रेडिटशन, डीन एकेडमिक डा. आरके यादव और प्रोग्राम कोआॅर्डिनेटर डा. विनीश कुमार, एचआर डा. विपुल गोयल, कुलसचिव बलदेव सिंह, बक्शीश सिंह और कुमार गौरव सहित विभिन्न विभागों के एचओडी फैकल्टी और स्टाफ उपस्थित रहे।