नई दिल्ली। वॉलीबॉल फेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. अच्युत सामंत ने 44वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक एवं बालिका वॉलीबॉल चैंपियनशिप में विजेता और उपविजेता टीमों को कुल एक लाख रुपए की इनामी राशि देने की घोषणा की है। लोकसभा के सांसद डॉ. अच्युत सामंत विशेष रूप से भुवनेश्वर से रेलगाड़ी से उभरते खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे और दिल्ली वॉलीबॉल संघ की मेजबानी में शानदार आयोजन से प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि वॉलीबॉल में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हमारे खिलाड़ी देश के लिए पदक जीत रहे हैं। यहां बहुत अच्छा आयोजन दिल्ली वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष कुलदीप वत्स और उनकी टीम ने किया है। सभी खिलाड़ी बढ़िया खेल रहे हैं। मेरी तरफ से विजेता और उपविजेता टीमों को 30-30 और 20-20 हजार रुपए इनाम में दिए जाएंगे। कुलदीप वत्स ने कहा कि हम डॉ. अच्युत सामंत का स्वागत करते हैं। वह संसद सदस्य होने के साथ किट एंड किस यूनिवर्सिटी के फाउंडर भी हैं। वॉलीबॉल के विकास में बेहतरीन योगदान दे रहे हैं। प्रतियोगिता के चौथे दिन दिल्ली बालक वर्ग में दिल्ली ने केरल को 3-0 से हराया पर बालिका वर्ग में पश्चिम बंगाल ने दिल्ली को 3-0 से मात दी। बालक वर्ग में पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, गुजरात,कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब व राजस्थान जीते। लड़कियों में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पांडिचेरी, उत्तराखंड, तेलंगाना, हरियाणा व गुजरात जीते।