देहरादून। उत्तराखंड में हर दिन रह -रह कर बदल रहे मौसम के मिजाज का कोई असर यहां गुजराड़ा गाँव में चल रहे जन चेतना केंद्र के परिसर में लेश मात्र भी पड़ता नजर नहीं आ रहा है। कुछ देर धूप के बीच थोड़ी- थोड़ी देर बाद आ रहे बादलों से अचानक बढ़ती ठंड के बीच भी गुजराड़ा गाँव के निवासियों की केंद्र परिसर में आवाजाही रुक नहीं रही है। जहां एक और वरिष्ठ नागरिक ऐसे मौसम में अपनी कविताएं सुनाकर और क्षेत्रीय भाषा में अपने गीत गाकर बदलते मौसमी मिजाज का आनंद उठा रहे हंै। वहीं महिलाओं ने भी अब केंद्र परिसर में आकर विचारों का आदान- प्रदान शुरू कर दिया है। इसी के साथ यहां केंद्र परिसर में आने वाले स्कूली बच्चों ने नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ-साथ केंद्र परिसर में जलाए गए अलाव पर हाथ तापकर इस बदले मौसम का भरपूर आनंद उठाया। जन चेतना केंद्र की सह- संचालिका नेहा धीमान ने बताया कि आज अच्छी खासी ठंड पड़ने के वाबजूद भी केंद्र के परिसर में 50 से अधिक ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।