गाजियाबाद। जिले में आक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। मरीज बिना आॅक्सीजन के तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे हैं। सरकार कहती है कि पूरे प्रदेश में अस्पतालों में बेड भी हैं और आॅक्सीजन भी है लेकिन मरीजों को न तो आॅक्सीजन मिल रही है और न ही बेड। जिले में मचे इस हाहाकार के बीच लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर आगे आए हैं और उन्होंने न केवल सिस्टम पर गंभीर आरोप लगाए हैं बल्कि सीधे तौर पर एडीएम सिटी शैलेन्द्र कुमार पर आॅक्सीजन की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। मीडिया सेंटर पर प्रेस कान्फ्रेंस से पहले नंदकिशोर गुर्जर ने एसएसपी आवास पर जाकर तहरीर भी दी। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि बिना आॅक्सीजन के हो रही मौतों के जिम्मेदार एडीएम सिटी हैं, इसलिए उन पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। एसएसपी को दी तहरीर में उन्होंने कहा है कि लोनी विधानसभा क्षेत्र की 18 लाख की आबादी के लिए काफी प्रयास के बाद तीन कोविड अस्पताल बनवाए गए लेकिन तीन दिन से एक भी सिलेंडर लोनी को नहीं दिया गया है। जिलाधिकारी के बार-बार कहने के बाद भी एडीएम सिटी ने लोनी में बिना आॅक्सीजन के दम तोड़ रहे लोगों को सिलेंडर उपलब्ध नहीं कराए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में आॅक्सीजन की कोई कमी नहीं है लेकिन एडीएम सिटी दिल्ली, हरियाणा,को ब्लैक में आॅक्सीजन दे रहे हैं। मौत का सौदा कर करोड़ों कमाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रात भी एक एजेंसी पर बैठकर उसके मालिक से कहा कि मैं नेतागिरी ठीक कर दूंगा क्योंकि मैं मुख्यमंत्री का खास हूं। उन्होंने पत्र के साथ वीडियो संलग्न करने का दावा किया है। उधर इस संबंध में एडीएम सिटी शैलेन्द्र कुमार से उनका पक्षा जानने के लिए व्हाटसएप किया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।