नई दिल्ली। अब तो हर किसी के मुंह से यही निकल रहा है कि हे राम कोरोना से हो रही जनहानि की तबाही कहां जाकर रुकेगी। मात्र दस दिन के भीतर कोरोना के नए मामले तीन से चार लाख तक पहुंच गए हैं। मई के पहले दिन ही कोरोना संक्रमण के नए मामलों का रिकॉर्ड बन गया है। इतना ही 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के चपेट में आकर साढ़े तीन हजार लोगों की मौत हो गई है। अब तो स्थिति बेहद डरावनी लग रही है। 21 अप्रैल को कोरोना के नए मामले तीन लाख को पार कर रहे थे। देखते ही देखते दस दिन में चार लाख तक पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटे में 4 लाख 1 हजार 993 नए मामले आने के बाद अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,91,64,969 हो गया। वहीं 3,523 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,11,853 हो गई है। देश में अभी कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 32,68,710 है और इसे मात देकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,56,84,406 है। बता दें कि देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी। वहीं, कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ और 19 अप्रैल को कोविड-19 के मामले 1.5 करोड़ से अधिक हो गए थे।