गाजियाबाद। भीकनपुर स्थित हैप्पी मॉडल पब्लिक स्कूल में क्रिसमस दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन कैप्टन भुल्लन सिंह, प्रिंसिपल प्रियंका पंवार, वाईस प्रिंसिपल पूजा एवं अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुभारम्भ कैप्टन भुल्लन सिंह द्वारा किया गया। प्रेम और त्याग के प्रतीक इस क्रिसमस दिवस पर प्रभु इशुमसीह को स्मरण करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। बच्चे अपने-अपने घरों से सांता क्लॉस की पोशाक पहन कर आये और कई सारे सांता क्लॉस ने बाकि बच्चों को अपने बैग से सांता की तरह गिफ्ट भी दिए। स्कूल प्रांगण मे छोटे बड़े सांता देखकर सभी भाव विभोर हो गए। क्रिसमस दिवस के इस अवसर पर प्राइमरी क्लास के बच्चों ने क्रिसमस के गानों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर क्रिसमस ट्री के साथ ही स्कूल के प्रांगण को रंगबिरंगे गुब्बारों, फूलों, चमकते सितारों व लड़ियों से सजाया गया था। बच्चों ने कविताएं एवं नृत्य प्रस्तुत किये और सांता क्लॉस बन कर एक दूसरों को गिफ्ट्स, चॉकलेट एवं टॉफी वितरित की। स्कूल के चेयरमैन कैप्टन भुल्लन सिंह ने बच्चों द्वारा किये नृत्य, नाटक एवं कविताओं की बहुत सराहना की। स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका ने अपने सन्देश में छात्रों द्वारा की गयी प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन, प्रधानाचार्य, उप्रधानाचार्य, अध्यापकग, अभिभावक एवं छात्र उपस्थित रहे।