- बच्चों ने भी उठाया स्वादिष्ट भोज का आनंद
देहरादून। नव जन चेतना द्वारा संचालित जन चेतना केंद्र में गतिविधियां अब तेजी से चलना शुरू हो गई हैं।
शनिवार को केंद्र परिसर में वरिष्ठ नागरिकों ने मिलकर चूल्हे की आग जलाकर कढ़ी-चावल दोपहर के भोज के लिए बनाए। बदलते मौसम के मिजाज के बीच जहां ठंड लोगों को प्रभावित कर रही है वहीं वरिष्ठ नागरिकों के इस प्रयास ने यहां आने वाले लोगों में आज एक नई ऊर्जा का संचार किया और सभी ने मिलकर लकड़ी के चूल्हे पर बनाए गए स्वादिष्ट भोजन का भरपूर आनंद उठाया। यहां परिसर में प्रतिदिन आकर कोलाहल मचाने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी वरिष्ठ नागरिकों द्वारा बनाए गए कढ़ी-चावल के इस भोज को चटकारे के साथ खाया। आसपास क्षेत्र में निर्माण कार्य में लगे मजदूर भी परिसर में आए और उन्होंने भी स्वादिष्ट भोजन का भरपूर आनंद उठाया। इसके बाद स्कूली बच्चों ने प्रतिदिन की तरह आज भी खेल यंत्रों के साथ अपना खेल खेलकर वातावरण के आनंद को कहीं गुणा बढ़ा दिया।