गाजियाबाद। गरीब एवं निर्धन बच्चों की शिक्षा का जिम्मा उठाने में जुटी उड़ान संस्था ने क्रिसमस पर्व की पूर्व संध्या पर राजनगर सेक्टर एक में स्थित उड़ान स्कूल में बच्चों को गिफ्ट प्रदान किए। इस दौरान स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। बच्चों ने नृत्य, नाटक, रोल प्ले और योग की मुद्राओं का शानदार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक व स्थानीय रेजीडेंट्स ने भी भाग लिया। बच्चों की शिक्षा का बीड़ा उठाने वालीं एवं उड़ान संस्था की संचालिकाएं शालिनी अग्रवाल, सपना अग्रवाल, रुपाली ने बताया कि वे देश के नवनिर्माण में बच्चों को शिक्षित करना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि वे तीनों ही मिलकर गरीब बच्चों को नर्सरी से लेकर कक्षा पांच तक की शिक्षा देने का प्रबंध कर रही हैं। अपने स्तर से पांच अध्यापिकाओं को बच्चों के शिक्षण कार्य के लिए रखा गया है। उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा में अलख जगाने का है। यह सब तभी होगा जब हम और आप मिलकर इस मिशन को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे भी इस मुहिम में आगे आएं और देश से अशिक्षा के अंधियारे को दूर करने में संस्था की मदद करें।
बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर लग रहा था कि यह कार्यक्रम किसी बड़े स्कूल के प्रशिक्षित बच्चे प्रस्तुत कर रहे हैं लेकिन आपको बता दें कि ये गरीब एवं अभाव में जीवन यापन करने वाले लोगों के बच्चों ने एक सप्ताह के अभ्यास के भीतर ही वह कर दिखाया जिसको करने में एक माह भी कम है। शालिनी अग्रवाल ने बताया कि वे अपनी संस्था के माध्यम से और भी कई सामाजिक कार्य करने की योजना बना रही हैं।