- नन्हे बालकों के पठन-पाठन का कार्यक्रम भी आरंभ
देहरादून। सामाजिक संगठन नवजन चेतना द्वारा संचालित जन चेतना केन्द्र को आरंभ हुए अभी एक माह भी पूरा नहीं हुआ कि वहां परिसर में वरिष्ठ नागरिकों की बड़ी संख्या में आवाजाही शुरू हो गई है। वहां चलाए जा रहे वरिष्ठ नागरिक डे होम केयर में आने वाले वरिष्ठ नागरिक जहां एक ओर वहां बागवानी की देखरेख भी खुद कर रहे हैं वहीं परिसर प्रांगण में एकत्र होने वाले पेड़ों के सूखे पत्तों को संकेर कर सफाई करने का काम भी ये वरिष्ठ नागरिक खुद से ही कर रहे हैं। शाम के समय स्कूल के नियमित समय के बाद सरकारी स्कूलों के बच्चे भी प्रांगण में एकत्र हो जाते हैं और खेलकूद व अन्य गतिविधियों के साथ-साथ वो वहां वरिष्ठ नागरिकों को कविताएं, लघु कथाएं और गिनती व पहाड़े भी सुनाते हैं जिन्हें सुनने के बाद सभी बच्चों को चेतना केन्द्र द्वारा चाकलेट-टाफी व फल आदि पारितोषिक के रूप में वितरित किए जाते हैं। 4 साल से 12 साल के आयु वर्ग के इन नन्हे बच्चों की आकर्षक गतिविधियों को वहां आने वाले वरिष्ठ नागरिक भरपूर आनंद उठाते हैं।