गाजियाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई आईएमएस संस्थान द्वारा एक दिवसीय शिविर में गरीब एवं मलिन बस्ती के परिवारों में गर्म ऊनी वस्त्रों को वितरित किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवियों को जागरूक किया गया एवं स्वयंसेवियों ने संस्थान के फेकल्टी एवं छात्र-छात्राओं के सहयोग से मिलजुल कर भारी संख्या में एक सप्ताह पूर्व से ऊनी वस्त्रों का भण्डारण किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (डा.) अरुण कुमार सिंह एवं कार्यक्रम अधिकारी डा. ़ऋशि कुमार सिंह ने स्वयंसेवियों के सहयोग से गरीब परिवारों को ठंड से बचाने के लिये एक महा अभियान चलाया साथ ही साथ उन्हें साफ-सफाई एवं ऊनी कपड़ों के उचित प्रयोग हेतु जागरूक भी कराया गया। प्रत्येक विभाग के गेट पर बड़े-बड़े बाक्स रखे गये जिसमें सभी फेकल्टी एवं छात्र-छात्राओं ने उस बाक्स में अपनी सामर्थ्य अनुसार भिन्न प्रकार के वस्त्रों का अनुदान किया, जिन्हें बाद में एकत्रित करके एन.एस.एस. यूनिट एवं एस.एस.आर क्लब के छात्रों के सहयोग से गरीब एवं मलिन बस्ती के परिवारों में वस्त्रों को वितरित कराया गया। स्वयंसेवियों ने यह निश्चय भी किया कि इस तरह का कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना (इकाई) एवं एस.एस.आर क्लब के द्वारा संचालित किया जाना चाहिये जिसमें गरीब परिवारों की सहायता की जा सके। इसके साथ उन्होंने विभिन्न प्रकार के बीमारियों से बचनें के लिये निज स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक भी किया, छात्र एवं छात्राओं नें महागुनपुरम के पार्श्व में स्थित गरीब एवं मलिन बस्ती में गरीब परिवारों के घर-घर जाकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में शषांक सिवाल, प्रियांसी, सिमरन, कविशा तोमर, अनुभव सिंघल, ध्रुव त्यागी, कानिष्का पाण्डेय, सौरभ गुप्ता, फैजान सैफी, कुशाग्र उपाध्याय, अंशिका जायसवाल आदि छात्रों ने विशेष योगदान किया।