गाजियाबाद। तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता की जांचने हेतु गठित भारत सरकार के आयोग नेशनल बोर्ड आफ एक्रीडिटेशन द्वारा नगर के प्रतिष्ठित संस्थान आरकेजीआईटी के बीटेक की इनफार्मेशन टैक्नोलॉजी कोर्स को आगामी 3 वर्षों के लिए एक्रीडिटेशन प्रदान किया गया है। एनबीए की वेबसाइट से प्राप्त सूचना के अनुसार संस्थान की इंस्पेक्शन रिपोर्ट के आधार पर संस्थान के बीटेक (इनफार्मेशन टैक्नोलॉजी) कोर्स को वर्ष 2022-23 से 2024-25 तक एक्रीडिटेशन प्रदान किया गया है। संस्थान का यह निरीक्षण 23-25 सितम्बर 2022 को किया गया था जिसमें छात्रों के प्लेसमेंट, ट्रेनिंग, पठन-पाठन, फैकल्टी के क्रियाकलापों आदि का गहन निरीक्षण किया गया था। उक्त निर्णय ज्ञात होने पर संस्थान के चेयरमैन दिनेश गोयल, वाईस चेयरमैन अक्षत गोयल, समूह एडवाइजर डा. लक्ष्मण प्रसाद, समूह निदेशक डा. डीके चौहान ने बीटेक (इनफार्मेशन टैक्नोलॉजी) विभागाध्यक्ष डा. पुष्पेंद्र सिंह, समस्त फैकल्टी, स्टाफ व छात्रों को बधाई दी। विभागाध्यक्ष डा. पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि संस्थान छात्रों को गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। संस्थान ने एनबीए द्वारा प्रस्तावित ओबीई मॉडल के द्वारा छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का जो निर्णय लिया है उससे पिछले 3 साल में छात्रों के प्लेसमेंट एवं उच्च शिक्षा में सफलता की प्रतिशत में लगातार वृद्धि हो रही है।