गाजियाबाद। निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। राष्ट्रीय लोक दल ने भी संगठन स्तर पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को चुनाव में जुटने के लिए तैयार कर लिया है। मंगलवार को मेरठ तिराहे पर स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि पार्ट हाईकमान के निर्णय के अनुसार मजबूती से चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सहयोगी पार्टी सपा से गठबंधन है, इसलिए सीटों का निर्धारण पार्टी हाईकमान करेगा, जो भी निर्धारण होगा उसके अनुरुप गठबंधन प्रत्याशियों को जिताने का कार्य किया जाएगा। चुनाव की रणनीति पर विचार विमर्श करते हुए पार्षद पद व मेयर पद के लिए आवेदन मांगे गए। पार्षद पद के लिए आवेदन देने वालों में पूनम गौतम, कुसुमलता, ऋषिपाल चौधरी, निशा चौधरी व मेयर पद के लिए भी दो आवेदन प्राप्त हुए।
मीटिंग में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष चौधरी तेजपाल सिंह, वरिष्ठ नेता आॅडी त्यागी, सामंत सेखरी, डा. अजय, जिला पंचायत सदस्य अमित त्यागी सरना, अनिता वर्मा, पूनम गौतम, कुसुमलता देवी, मंजू कश्यप, नीता सिंह, सीमा देवी, लोकेश चौधरी, राहुल चौधरी खानपुर, डा. अजय, वीरेंद्र कांत शर्मा, प्रदीप धर्मराज, गोलू घोष, भीमसेन मोरटा, कृष्णपाल दुहाई, देशपाल दुहाई, चंदर प्रधान, देवा चौधरी, सन्नी चौधरी, अनिता, मंजू सैनी, कुर्बान अली, शुबेंदु कौशिक, ब्रह्म सिंह, अरुण शर्मा, नीरज, राजेंद्र, जागेश्वर त्यागी, जसबीर चौधरी, अरुण चौधरी, सरफराज, उम्मेदपाल,अरुण तेवतिया, देवेंद्री देवी, योगेंद्र चौधरी, सुरेश चौधरी आदि उपस्थित रहे।