गाजियाबाद। आईएमएस गाजियाबाद (यूनिवर्सिटी कोर्सेस कैंपस) के बीसीए के छात्र एवं छात्राओं को आईआईटी कानपुर साइबर सुरक्षा पर विशेष प्रशिक्षण देगा। आईएमएस के विद्यार्थी और शिक्षक आईआईटी कानपुर के लिए रवाना हो गए।
आईएमएस के निदेशक डा. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि संस्थान का आईआईटी कानपुर के साथ एमओयू है, जिसके तहत वह हमारे संस्थान के बीसीए के छात्र व छात्राओं को विभिन्न सर्टिफिकेशन कोर्सेस कराकर उनको प्रमाण-पत्र देगा। विद्यार्थियों को गुणात्मक एवं बाजार की मांग के अनुरूप प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से ही छात्र-छात्राओं को यह विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कंप्यू्टर संकाय के विभागाध्यिक्ष प्रोफेसर गगन वार्ष्णेय ने बताया कि साइबर सिक्यूरिटी का यह प्रशिक्षण एक पखवाड़े यानि एक दिसबंर से 15 दिसंबर तक चलेगा। आईआईटी कानपुर के कैंपस में वहां की विशेषज्ञ फैकल्टी, संस्थान के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देगी। यह आईएमएस के विद्यार्थियों के लिए न केवल नया अनुभव होगा बल्कि इससे उनको अपने प्रोफेशनल करिअर में नवाचार करने में अच्छी मदद मिल सकेगी।