गाजियाबाद। आरकेजीआईटी में फार्मेसी कॉलेज में नेशनल फॉर्मेसी वीक मनाया गया। भारत फॉर्मेसी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। कोरोना महामारी के दौर में भारत ने दुनिया को दवा मुहैया करा इस क्षेत्र में अपनी बादशाहत को साबित किया है। गाजियाबाद के राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट आॅफ टैक्नोलॉजी (आरकेजीआईटी- फार्मेसी) में इंडियन फॉर्मास्युटिक्लस एसोसिएशन, दिल्ली शाखा (आईपीए) के सहयोग से बुधवार को नेशनल फॉर्मेसी वीक मनाया गया तथा विद्यार्थियों के प्रोफेशनल डेवलपमेंट के लिए एमओयू भी साइन किया। इस बार की थीम फॉर्मेसी की दुनिया भारत रखी गई थी। इस अवसर पर कॉलेज के समूह सलाहकार डा. लक्षमण प्रसाद ने कहा कि दवा एक डिवाइस है जिसे खराब स्वास्थ्य को बेहतर ढंग से काम करने के लिए बनाया जाता है। फार्मेसी विभाग की प्रिंसिपल डा. मोनिका सचदेवा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में भारत वैक्सीन बनाने के साथ दुनिया को आपूर्ति कर वैक्सीन की दुनिया के सुपर पॉवर बना। फॉर्मेसी प्रथम वर्ष के छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को फॉर्मेसी की दुनिया में नए आयाम पर पहुंचाने में आप सब महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इंडियन फॉर्मास्युटिक्लस एसोसिएशन, दिल्ली शाखा (आईपीए) के अध्यक्ष कलहान बजाज ने कहा दवाओं की गहन जानकारी जरूरी है। भारत ने कोरोना महामारी के दौर में अपने कौशल को दुनिया को दिखाया है। इसी का नतीजा है कि हमने दुनिया को 5.84 करोड़ टीका मुहैया कराया है। फॉर्मेसी क्षेत्र से जुड़े लोग कठिन समय में दिन रात काम करते रहे क्योंकि आप खुद के साथ दूसरों का जीवन बचाने के लिए काम करते हैं। आईपीए के पूर्व अध्यक्ष डा. नरेश शर्मा ने छात्रों को फॉर्र्मसी के क्षेत्र में सफलता की कहानियों से प्रेरित किया। इस अवसर पर संयुक्त सेक्रेटरी समीर आहूजा ने जेनेरिक दवाइयों के पहेली को सुलझाने में छात्रों की मदद की। कार्यक्रम में आईपीए के पूर्व अध्यक्ष डा. नरेश शर्मा, सेक्रेटरी समीर आहूजा समेत वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल, समूह सलाहकार डा. लक्ष्मण प्रसाद, एक्जक्यूटिव डायरेक्टर डा. डीके चौहान, डायरेक्टर रिसर्च एंड डेवलपमेंट फॉर्मेसी डा. उमेश कुमार, डीन अकडेमिक्स अभिनव अग्रवाल, डा. विपुल गोयल समेत अन्य फैकल्टी मेम्बर एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।