गाजियाबाद। केआईईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक महिला हिंसा एवं भेदभाव विरोधी पखवाड़े का आयोजन कर रहा है। संस्थान के परिसर में लिंग भेद महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए महिलाओं का यौन उत्पीड़न, रोकथाम, निषेध और निवारण अधिनियम संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके लिए विनय पांडे एंड कंपनी लॉ फर्म के फाउंडिंग पार्टनर एडवोकेट विनय पांडे को आमंत्रित किया गया। उन्होंने अपने 10 वर्षों के अनुभव को साझा करते हुए रोकथाम अधिनियम को बहुत ही सरल एवं प्रभावी तरीके से समझाया ताकि महिलाएं अपने कार्य क्षेत्र में आत्मसम्मान के साथ कार्य कर सकें। उनकी कंपनी के सहयोगी अधिवक्ता इशान कुमार दुबे और रणधीर सिंह भी इस कार्यशाला में उपस्थित थे। इस मौके पर संस्थान के संयुक्त निदेशक डा. मनोज गोयल ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया और प्रतिभागियों को यौन उत्पीड़न के प्रति संस्थान की जीरो टॉलरेंस नीति के बारे में बताया। उन्होंने महिलाओं के सम्मान को बनाए रखने के लिए जागरूकता की आवश्यकता पर भी जोर दिया। अंत में आईसीसी की अध्यक्ष डा. रितु गुप्ता ने इस कार्यशाला के विषय और उद्देश्य पर अपने विचार व्यक्त किये जिसके पश्चात आईसीसी सदस्य डा. प्रार्थना श्रीवास्तव के धन्यवाद प्रस्ताव एवं राष्ट्रगान के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ। यह कार्यशाला महिला प्रतिभागियों के लिए बहुत ही उपयोगी रही। इस कार्यशाला में संस्थान के डीन, विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।