- डीएम राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के संबंध में बैठक संपन्न
गाजियाबाद। कलक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के संबंध में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की समीक्षा की गई। इस अवसर पर उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के सभी ब्लॉकों के ऐसे गांव जिसमें सबसे ज्यादा अंत्योदय परिवार आयुष्मान कार्ड से वंचित हैं, अभियान चलाकर शत-प्रतिशत कार्ड बनाए जाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि यदि किसी गांव में जनसेवा केंद्र आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य पूरा नहीं करता तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी और पात्र श्रमिकों के गोल्डन कार्ड बनवाने की श्रमायुक्त अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी। इसके साथ ही श्रमिक के पात्र लाभार्थियों के क्षेत्रों को चिन्हित कर कैंप लगाकर अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए निर्देशित किया। चिकित्सा इकाइयों पर बन रहे कार्डों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जमीनी स्तर पर जाकर प्राथमिकता से काम करने के निर्देश दिए जिससे शत-प्रतिशत लाभार्थियों के अंत्योदय कार्ड बनाकर उन्हें आच्छादित किया जा सके। उन्होंने कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर निर्देशित किया कि माह में 3 बार बैठक कर कार्य में तेजी लाई जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधर, डिस्ट्रिक्ट सर्विलेंस आॅफिसर डा. आरके गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी डा. सीमा, श्रम विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।