लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 23वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पधारे राष्ट्राध्यक्षों और न्यायमूर्तियों के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया। मुख्यमंत्री ने रात्रि भोज के दौरान अतिथियों से विचार-विमर्श किया। इस कार्यक्रम में सभी महानुभावों को ओडीओपी उत्पाद भेंट किया गया। इस अवसर पर मॉरीशस गणराज्य के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन एवं मॉरीशस गणराज्य की प्रथम महिला संयुक्ता रूपन, एंटीगुआ औैर बारबुडा के गवर्नर-जनरल सर राडने एरे लारेंस विलियम्स जीसीएमजी, विश्व के विभिन्न देशों के मुख्य न्यायाधीश एवं न्यायविद, रोमानिया गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति एमिल कन्स्टेंटिनेस्कु, क्रोएशिया गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति स्पेजेपन मेसिक, लेसोथो के पूर्व प्रधानमंत्री डा. पकालीथा बी मोसिसिली, हैती गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री जीन-हेनरी सेन्ट, घाना गणराज्य की पार्लियामेन्ट के स्पीकर अल्बन सुमाना किंग्सफोर्ड बागविन, सिटी मांटेसरी स्कूल के संस्थापक डा. जगदीश गांधी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
बता दें कि मुख्य न्यायाधीशों का 23वां सम्मेलन भारत के संविधान के अनुच्छेद-51 पर आधारित है। इस आयोजन से विश्व एकता, विश्व शान्ति और बच्चों के भविष्य पर मंथन किया जा रहा है।