- टीम चिराग ने किया गाजियाबाद गोट टैलेंट एवं मिस्टर मिस मिसेज दिल्ली एनसीआर का आयोजन
गाजियाबाद। टीम चिराग प्रोडक्शन द्वारा गाजियाबाद गोट टैलेंट एवं मिस्टर मिस मिसेज दिल्ली एनसीआर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. महेश वाइट ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया एवं अपनी नई किताब मेरे घर के सामने का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में सिंगिंग में जजमेंट की मुख्य भूमिका डॉक्टर दीप्ति वत्स एवं सुरभि कॉल ने निभाई। साथ में अतिविशिष्ट अतिथि डॉक्टर ममता गोयल, समाजसेवी सिकंदर यादव ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। समाजसेवी सिकंदर यादव ने कहा कि माता-पिता ही बच्चों के भविष्य को तय करते हैं। बच्चों के लिए मां प्रथम पाठशाला होती है, जो घर से ही बच्चों में संस्कार भरने का काम करती है। जो लोग अपने बच्चों को यहां तक लाए और उनके पीछे मेहनत की वो अभिनंदन के पात्र हैं। अभिभावक अगर अपने बच्चों को समय दें तो उनका भविष्य बेहतर हो सकता है। महिलाएं घर भी संभालती है। आज कल काम भी करने लगी हैं। समाज सेवा के कामों में भी आगे हैं। ऐसे में समाज को आगे ले जाने व बच्चों को दिशा दिखाने में उनकी बड़ी भूमिका है।
दिल्ली एनसीआर से आए बच्चों ने सिंगिंग डांसिंग एवं मॉडलिंग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। डांसिंग में सोनिया शर्मा श्रृंगारिका सोलोमन एवं रणवीर सिंह ने जजमेंट की भूमिका निभाई, मिस कैटेगरी में वैष्णवी नायर विनर द्वितीय स्थान पर काजल गोस्वामी तथा तृतीय स्थान पर कोमल रही। मिसेज कैटेगरी में सारिका विनर बनी। द्वितीय स्थान पर लक्षना शर्मा तथा तृतीय स्थान पर दीपाली गुप्ता रही। मिस्टर कैटेगरी में अजान विनर बने, द्वितीय स्थान पर समीर तथा तृतीय स्थान पर कैफ रहे। शो स्टॉपर में मिस कैटेगरी में आंचल विनर बनी और वॉइस कैटेगरी में शिवम विनर बने। ग्लैम लुक मॉडलिंग एजेंसी की ब्रांड एंबेसडर शिल्पा चौधरी बनी। चौकी जजमेंट की भूमिका में शिविका सिंह सिकंदर यादव एवं सोनिया शर्मा रहे। कार्यक्रम में अतिथि सोनू बग्गा चेयरमैन लीलावती पब्लिक स्कूल, एडवोकेट लक्ष्मी अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अनामिका, सीमा चौधरी, काजल अग्रवाल, आलोक कुमार ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम के आॅर्गेनाइजर चिराग चौधरी ने बताया कि जल्द ही एक नेशनल लेवल की चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। टीम मेंबर में रितिक गुप्ता, इंदर हरिंदर एवं अमन मौजूद रहे।