गाजियाबाद । लोहियानगर के अग्रसेन भवन के पास अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा का 24वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन होगा। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने बताया कि सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस साल का वैवाहिक परिचय सम्मेलन बेहद खास होगा। सम्मेलन को लेकर लोगों में काफी क्रेज है। संस्था के मुख्य संरक्षक पंडित जेके गौड ने बताया कि 24वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन विशाल स्तर पर होगा। करीब 550 युवक-युवतियों ने विवाह के लिए अपना पंजीकरण करा दिया है। दूसरे राज्यों से आए मेहमानों के लिए खाने-पीने और ठहरने की पूरी व्यवस्था महासभा की ओर से की जाएगी। समाजसेवी डॉ धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि समाज के गरीब तबके की बेटियों की शादी कराने में संस्था की ओर से पूरी मदद की जाएगी। फिलहाल इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डॉ धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि 19 और 20 नवंबर को होने वाले परिचय सम्मेलन के लिए लोग काफी उत्साहित हैं। इस मौके पर रविंद्र नाथ पांडेय, शशि भारद्वाज, सुभाष शर्मा, कुलदीप शर्मा, गणेश चंद्र शर्मा, आदेश शर्मा, करण शर्मा, बिजेंद्र कुमार शर्मा, कमल कुमार शर्मा, सुमित शर्मा, संजय शर्मा, निखिल शर्मा, प्रदीप गौड, विशाल शर्मा, तुषार शर्मा आदि मौजूद रहे।