- 24 वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन के लिए 550 ने कराया पंजीकरण
गाजियाबाद। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा का 24वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन 19 और 20 नवंबर को लोहिया नगर के अग्रसेन भवन के पास होगा। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने बैठक करते हुए कहा कि वैवाहिक परिचय सम्मेलन की सभी तैयारियां तेज हैं। संस्था के मुख्य संरक्षक पंडित जेके गौड ने कहा कि बताया कि 24वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन विशाल स्तर पर होगा। सम्मेलन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। 14 नवंबर तक करीब 550 युवक-युवतियों ने विवाह के लिए अपना पंजीकरण कराया हैं। इन सभी के नाम पत्रिका में प्रकाशित किए जाएंगे। संरक्षक पंडित जेके गौड ने कहा कि 19 और 20 नवंबर को होने वाले परिचय सम्मेलन के लिए अभी तक काफी अच्छा रिस्सपांस मिल रहा है। लेकिन अब 14 नवंबर के बाद वाले रजिस्ट्रेशन के नाम पत्रिका में प्रकाशित नहीं हो सकेंगे। पंडित जेके गौड ने कहा कि आज के समय में बच्चों के लिए योग्य वर ढूंढना एक चुनौती भरा कार्य है। लेकिन अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने उन माता-पिता की इस समस्या का समाधान किया है, जो बच्चों के लिए योग्य वर तलाशने में असमर्थ हैं। अब ऐसे आयोजन से बच्चों को योग्य वर एक ही प्लेटफार्म पर आसानी से मिल सकेगा। अभी तक 23 परिचय सम्मेलनों से हजारों युवक-युवतियों को योग्य वर मिल चुके हैं। संस्था के जिलाध्यक्ष पंडित जयानंद शर्मा और महानगर अध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने भी वैवाहिक परिचय सम्मेलन की सभी तैयारियां लगभग पूरी होने की बात कही है। समाजसेवी डा. धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि संस्था का समाज के उत्थान के लिए बहुत ही पुनित कार्य है। समाज के गरीब तबके की बेटियों की शादी कराने की दिशा में भी कदम उठाया जाएगा। डा. भार्गव ने कहा कि हर जरूरतमंद की हरसंभव मदद की जाएगी। बैठक में रविंद्र नाथ पांडेय, शशि भारद्वाज, सुभाष शर्मा, कुलदीप शर्मा, गणेश चंद्र शर्मा, आदेश शर्मा, करण शर्मा, बिजेंद्र कुमार शर्मा, कमल कुमार शर्मा, सुमित शर्मा, संजय शर्मा, निखिल शर्मा, प्रदीप गौड, विशाल शर्मा, तुषार शर्मा आदि मौजूद रहे।