लखनऊ। उगता सूरज फाउंडेशन द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय मलूकपुर गोसाईगंज लखनऊ में विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, साथ ही स्कूल के 300 बच्चों को संस्था द्वारा कॉपी, पेंसिल इत्यादी शिक्षा सामग्री वितरित की गयी। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन संस्था के जिला अध्यक्ष शिवशंकर वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गौतम बुद्धनगर से उगता सूरज फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप कुमार सक्सेना उपस्थित रहे, जिनका जिलाध्यक्ष शिवशंकर वर्मा ने स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री श्री 108 पंडित अनन्त शक्ति महाराज, दक्षिता मार्बल एवं ग्रेनाइट प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक कुंवर राज कुमार हर्ष वर्धन और संजय तिवारी जीएसके टी का अध्यक्ष प्रदीप कुमार सक्सेना ने माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में प्रथम कक्षा से पांचवी कक्षा तक के छोटे-छोटे बच्चों को विभिन्न प्रकार के गेम खिलाये गए जैसे 50 मीटर दौड़, अंडर बौल पास, बालक-बालिका इत्यादि, साथ ही छठवीं से आठवीं तक के बच्चों ने कबड्डी, खो-खो, रस्सीकूद, टेबल टेनिस, बोली-बाल और कैरम जैसे गेमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में जीतने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीया पुरस्कार से सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों के चेहरों पर खुशी की लहर देखी गयी। बच्चों ने बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया। प्रतियोगिता के बाद सभी बच्चों को बिस्कुट, चिप्स और केले वितरित किये गए।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना ने बताया कि वो भविष्य में उत्तर प्रदेश राज्य के हर ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए प्रतियोगिता का आयोजन करते रहेंगे। मुख्य अतिथि पंडित अनन्त शक्ति महाराज के साथ साथ अन्य मुख्य अतिथियों ने संस्था के सामाजिक कार्यों को सुचारु रूप से चलाने के लिए अपना-अपना योगदान देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में उगता सूरज फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप कुमार सक्सेना, जिलाध्यक्ष शिवशंकर वर्मा, सदस्य शोभा रानी, दीपक कुमार यादव के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रीती बाला , व्यायाम शिक्षिका लक्ष्मी सिंह उपस्थित रहीं।