- दो दिवसीय कार्यक्रम में डा. त्रेहान व विक्रम ए क्रिलोस्कर रहे मुख्य अतिथि
- आईएमटी के संरक्षक एवं पूर्व सीएम कमलनाथ ने वीडियो संदेश में दी बधाई
गाजियाबाद। आईएमटी गाजियाबाद के दो दिवसीय दीक्षांत समारोह में देश के दिग्गजों ने शिरकत की और छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपने अनुभव साझाा किए। देश के जाने माने उद्योगपतियों ने छात्रों को बताया कि किस तरह दुनिया में आप अपनी अलग छाप छोड़ सकते हैं। पहले दिन जहां देश के जाने-माने कार्डियोवैस्कुलर और कार्डियोथोरेसिक सर्जन डा. नरेश त्रेहन,(अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, मेदांता- दी मेडिसिटी) छात्रों से रुबरु हुए और डिग्रियां प्रदान की वहीं दूसरे दिन के कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध उद्योगपति विक्रम ए किर्लोस्कर पहुंचे। उन्होंने भी छात्रों को डिग्रियां प्रदान की और देश-दुनिया की जरूरत को पूरा करने के लिए अपने कौशल विकास का सही उपयोग करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इससे पूर्व दीक्षांत समारोह के पहले दिन संस्थान के निदेशक डा.विशाल तलवार, अभिषेक आदि द्वारा मीडिया को ब्रीफ किया गया और संस्थान की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। मेदांता- दी मेडिसिटी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ नरेश त्रेहन ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा तूफान आपको नष्ट करने के लिए नहीं बल्कि आपको उड़ने का मौका देने आते हैं। आप चुनौतियों का सामना जरूर करेंगे, लेकिन यह आपको बढ़ने में मदद करेंगी। डा. त्रेहन ने अपनी प्रेरक कहानी सुनाई और जीवन के लिए अपना मंत्र साझा किया। हमेशा अपने लाभ के लिए विपरीत परिस्थितियों का उपयोग करें। अपनी कहानी के माध्यम से उन्होंने सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत, ज्ञान और दृढ़ता के महत्व पर जोर दिया । दो साल के लंबे अंतराल के बाद, 1800 से अधिक छात्र इस पहले दो दिवसीय आॅन-कैंपस दीक्षांत समारोह में स्नातक होंगे । आईएमटी गाजियाबाद ने छात्रों को विशेष उपलब्धियों के लिए स्वर्ण पदक भी प्रदान किये। विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार योरनेस्ट वेंचर कैपिटल के कार्यकारी निदेशक और फंड मैनेजर गिरीश शिवानी को दिया गया। फार्मइजी के सह-संस्थापक धर्मिल शेठ ने यंग एलुम्नस अवार्ड जीता। आईएमटी के होनहार छात्र आदित्य को श्रद्धांजलि के रूप में 2018 में शुरू किये गए आदित्य बैजल उत्कृष्टता पुरस्कार से पीजीडीएम मार्केटिंग 2018-20 बैच की सिमरन कोहली को उनके अनुकरणीय सर्वांगीण प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया ।आईएमटी गाजिÞयाबाद के अध्यक्ष और मुख्य संरक्षक कमल नाथ ने एक वीडियो सन्देश में दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा जीवन में आगे बढ़ने के लिए करुणा, लचीलापन और दृढ़ संकल्प वे प्रमुख गुण हैं जिनकी छात्रों को आज आवश्यकता है। आईएमटी गाजियाबाद के निदेशक डा.विशाल तलवार ने छात्रों, पूर्व छात्रों और आईएमटी परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, आईएमटी ने महामारी से उत्पन्न सभी चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुए उपलब्धियों के नए मुकाम हासिल किये हैं।