गाजियाबाद। केआईईटी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस में मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता की तर्ज पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। यह प्रतियोगिता केआईईटी के एमबीए डिपार्टमेन्ट की असिस्टेंट प्रोफेसर अंकिता शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई और सभी प्रतिभागियों एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में डा. मीनाक्षी त्यागी व डा. पुंजिका राठी ने निर्णायक भूमिका निभाते हुए सभी बच्चों द्वारा बनाये गये पोस्टर्स का अवलोकन किया व परिणाम घोषित किया। टीम एक्स्क्लूसिव, टीम फनटासटिक 4 और टीम ईगल्स ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में एमबीए डिपार्टमेन्ट के हेड डा. आर श्रीनिवासन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने मेन्टल हैल्थ पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अपनी मानसिक स्थिति को स्थिर रखने के लिये हमें प्रतिदिन योग व व्यायाम करना चाहिये क्योंकि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। प्रतियोगिता के अन्तिम चरण में बच्चों ने भी अपने विचार व प्रतियोगिता से मिले अनुभव साझा किए।