गाजियाबाद। आरकेजीआईटी में पुष्पक – द ड्रोन कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आरकेजीआईटी ग्रुप की 23 टीमों के लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रोग्राम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा. एस के वार्ष्णेय (एडवाइजर, डीएसटी), संस्थान के वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल , ग्रुप एडवाइजर डा. लक्ष्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डा. डी के चौहान, डायरेक्टर डा. डीआर सोमशेखर, डा. राकेश गोयल (डायरेक्टर, आरकेजीआईटी), डीन एकेडमिक्स डा. आरके यादव, डीन स्टूडेंट वेलफेयर एचजी गर्ग, डीन ईआईआई डा. पुनीत चन्द्र श्रीवास्तव, प्रोग्राम कोर्डिनेटर डा. रामेन्द्र सिंह, डा. विनीश कुमार, डा. प्रीती शर्मा एवं अनुभव कुमार की उपस्थिति में किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ड्रोन की मदद से आधुनिक जीवन की समस्याओं को हल करना है। ड्रोन का उपयोग फोटोग्राफी, फिल्मिंग, प्राकृतिक आपदाओं जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काफी लाभकारी साबित हुआ है। इस आयोजन में सभी ड्रोन को संस्थान में ही डिजाइन तथा असेंबल किया गया है। इस आयोजन में टीम हेलिक्स को प्रथम विजेता घोषित कर 20 हजार का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। टीम स्काई फाइटर्स को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 15 हजार तथा टीम स्वरनाभ को तृतीय पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपए प्रदान किये गए। इस प्रोग्राम का आयोजन डा. रामेन्द्र सिंह (विभागाध्यक्ष, सीएसई- आईओटी), डा. विनीश कुमार (विभागाध्यक्ष, सीएसई- एआई एमएल), डा. प्रीती शर्मा (विभागाध्यक्ष, सीएसई- डेटा साइंस) एवं अनुभव कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस आयोजन में अनुराग गुप्ता, विराट राज सिंह, नेहा पालीवाल व सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।