- उच्च प्रोटीन युक्त पीनट बटर खाकर सुपोषित होंगे बच्चे
- जनरल वीके सिंह और बेबी रानी मौर्य ने वितरित कीं पोषण पोटली
हापुड़। केंद्र सरकार में राज्यमंत्री जनरल डा. वीके सिंह और प्रदेश सरकार में मंत्री (बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग) बेबी रानी मौर्य ने अलग-अलग कार्यक्रमों के दौरान अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पोटली वितरित करते हुए सुपोषण अभियान को पूरी शिद्दत के साथ आगे बढ़ाने पर बल दिया।
जिलाधिकारी मेघा रूपम और सीडीओ प्रेरणा सिंह के निर्देशन में जिले में चल रहे सुपोषण अभियान के अंतर्गत अति कुपोषित बच्चों को पोषण पोटली वितरित की गईं। बतौर मुख्य अतिथि वीके सिंह ने धौलाना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 25 अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पोटली वितरित कीं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी ने बताया कि पोषण पोटली में अति कुपोषित बच्चों को पीनट बटर दिया गया है, जो एक माह के लिए पर्याप्त है। फिलहाल यह व्यवस्था प्रायोगिक तौर पर शुरू की गई है। पीनट बटर उच्च प्रोटीन युक्त है। इसका सेवन करने वाले बच्चों की हर सप्ताह रीडिंग ली जाएगी और एक माह पूरा होने पर समीक्षा होगी।
ऊधर, उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री (बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग) बेबी रानी मौर्य ने बछलौता गांव में गोदभराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मंत्री ने बछलौता गांव में संचालित छह आंगनबाड़ी केंद्रों से छह गर्भवती महिलाओं की गोदभराई अपने कर कमलों से की और छह माह की आयु पूरी कर चुके छह बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया। इस मौके पर छह माह की आयु पूरी करने पर ऊपरी आहार देने की जरूरत पर भी प्रकाश डाला गया। बेबी रानी मौर्य ने विभागीय समीक्षा की और सिचाई विभाग के अतिथि गृह में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हापुड़ ब्लॉक के 25 अतिकुपोषित बच्चों को पीनट बटर वितरित किया।