गाजियाबाद। एचआरआईटी ग्रुप के प्रांगण में बी कॉम एवं पॉलीटैक्निक के नए सत्र का शुभारम्भ के अवसर पर ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के वाईस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल, डायरेक्टर जनरल डा. वीके जैन, ग्रुप डायरेक्टर डा. एनके शर्मा, संस्थान के निदेशक डा. निर्दोष अग्रवाल, डा. नवनीत शर्मा प्रिंसिपल पॉलीटेक्निक आदि ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
इस अवसर पर संस्थान के वाईस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल, डायरेक्टर जनरल डा. वीके जैन, ग्रुप डायरेक्टर डा. एनके शर्मा ने छात्र-छात्राओं का एचआरआईटी परिवार में स्वागत किया तथा अपने जीवन के अनुभव को विस्तार से बताया तथा छात्रों को उन्हें अपने जीवन में लागू करने के लिए प्रेरित किया। संस्थान के निदेशक डा. निर्दोष अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। ओरिएंटेशन प्रोग्राम में अनेक छात्र-छात्राओं व स्टाफ-फैकल्टी इत्यादि ने भाग लिया तथा नए सत्र के शुभारम्भ की सभी को शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में बीबीए के विभागाध्यक्ष डा. राजकुमार तेवतिया, बी-कॉम के विभागाध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, ट्रेनिंग प्लेसमेंट हेड शैलेन्द्र सोनी, श्रद्धा सूद, विनोद कुमार, अनिल यादव, पुष्पेंदर कुमार, अनुज त्यागी, धर्मेंद्र कुमार, आकर्ति पराशर, रवि शंकर श्रीवास्तव, पूजा चौधरी, रवि कुमार, अभिषेक शर्मा, व अतुल भूषण (मुख्य प्रशासनिक अधिकारी) आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन पूजा चौधरी ने किया।