- नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव पूर्व जाँच का लाभ उठाएं गर्भवती : सीएमओ
हापुड़। हर माह की नौ तारीख को स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस का आयोजन इस बार 10 अक्टूबर (सोमवार) को किया जायेगा े नौ तारीख को रविवार का अवकाश होने के कारण इसे अगले दिन आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी ने दी। उन्होंने बताया कि जनपद में तीन प्रथम संदर्भन इकाई (एफआरयू) हापुड़, धौलाना और गढ़ सीएचसी पर हर माह की 24 तारीख को सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक का आयोजन किया जाता है। हर माह होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित अभियान दिवस और सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक के आयोजन का उद्देश्य हर गर्भवती को स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा प्रसव पूर्व जांच और देखभाल की सुविधा उपलब्ध कराना है।
सीएमओ ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर पर प्रभावी अंकुश के लिए प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) बहुत जरूरी है। पीएमएसएमए दिवस पर स्त्री रोग विशेषज्ञ की देखरेख में प्रसव पूर्व जांच की जाती है और साथ ही उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली महिलाओं की पहचान की जाती है ताकि उनका समय रहते चिकित्सकीय प्रबंधन किया जा सके। इस विशेष दिवस पर पहुंचने वाली गर्भवती का पंजीकरण करते हुए जांच (दवा सहित) का निशुल्क पैकेज भी दिया जाता है। जांच पैकेज में हीमोग्लोबिन, एचआईवी, शुगर और अल्ट्रासाउंड की सुविधा निशुल्क प्रदान की जाती है। सीएमओ ने गर्भवती को मिलने वाली इस सुविधा का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
छह माह में 5540 ने उठाया लाभ
इस साल अप्रैल से सितंबर तक छह माह में जिले में 5540 गर्भवती पीएमएसएमए दिवस पर मिलने वाली निशुल्क एएनसी जांच सुविधा का लाभ उठा चुकी हैं। सीएमओ ने बताया कि जनपद में 4590 गर्भवती ने दूसरी और तीसरी तिमाही में निशुल्क प्रसव पूर्व जांच व देखभाल सुविधा का लाभ लिया। यह हर माह की नौ तारीख को आयोजित होने वाले पीएमएसए दिवस के चलते ही संभव हो सका है।