- विभिन्न प्रकोष्ठों का किया गया गठन, संस्था की गतिविधियां की जाएंगी तेज
गाजियाबाद। इलाहाबाद विश्वविद्यालय पुरातन छात्र परिषद द्वारा गत दिवस आयोजित की गई। बैठक में संस्था के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह द्वारा संस्था की गतिविधियों को गति प्रदान करने के लिए कई निर्णय लिए गए जिसमें नई कमेटियों का भी सृजन किया गया। संस्था के प्रेस सचिव आलोक सिन्हा ने बताया कि स्पोर्ट कमेटी में जयशंकर शाही, ब्रजेश शुक्ला, बुद्धिसागर सिंह व दीपक मिश्रा को रखा गया है। सांस्कृतिक समिति में अमिताभ तिवारी, एमके सेठ, आलोक सिन्हा व अमरजीत सिंह रहेंगे। वेबसाइट कमेट में विनोद पांडेय, राहुल कौशिक, आमशंकर सोनी रहेंगे। ई-मैगजीन दी अउवा टाइम्स में उमेश सिंह, डा. रजनीश अग्रवाल, डा.दीपशिखा, त्रिपथगा कमेटी में अमिताभ तिवारी, डीसी श्रीवास्तव, अरुण कुमार सिंह, इलेक्ट्रोनिक मीडिया कमेटी में विवेक मिश्रा, विजय पांडेय, शंकर पांडेय, प्रिंट मीडिया कमेटी में अविनाश श्रीवास्तव, डा. अविनाश, वित्तीय समिति में एनबी शुक्ला, बीके पांडेय, जयंत यादव, राज कुमार सिंह, सज्जन सिंह, बोर्ड मैंबर आफ अउआ में एसके सिंह, जितेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, दिनेश सीश्रीवास्तव, एमके सेठ, नवीन चन्द्रा, विवेक मिश्रा, विकास शर्मा, अमिताभ तिवारी, ब्रजेश शुक्ला रहेंगे। अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्य में डा. अखिलेश मिश्रा, आलोक सिन्हा, अमरजीत सिंह, अमित सिंह, जयशंकर साही, राघवेन्द्र सिंह, रजनीश अग्रवाल, उमेश सिंह, वीके पांडेय, विनय श्रीवास्तव, विनोद पांडेय व योगेश चन्द्र रहेंगे। प्रेस सचिव आलोक सिन्हा ने बताया कि संस्था द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों में अपने चैप्टर प्रारंभ किए जा रहे हैं। गत 31 जुलाई को मध्यप्रदेश व 18 जुलाई को उत्तराखंड चैप्टर का शुभारंभ देहरादून में किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि छह नवंबर को राजस्थान चैप्टर का उद्घाटन जयपुर में किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ चैप्टर रायपुर में, दक्षिण भारत का चैप्टर बैंगलोर में, उत्तर भारत का चैप्टर चंडीगढ़ में, नार्थ ईस्ट का चैप्टर गुहाटी में, गुजरात चैप्टर, तेलांगना चैप्टर का शुभारंभ भी अगले छह माह में किया जाना प्रस्तावित है। विदेशों में भी यूएसए, न्यूयार्क, यूरोप, लंदन, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिडनी में भी एक वर्ष के भीतर चैप्टर बना लिए जाएंगे। समस्त चैप्टरों के उदघाटन के बाद दिल्ली में ग्लोबल कनवेक्शन आफ लाइन एवं आनलाइन मॉड में दिसंबर 2023 में करने की योजना है। संस्था के अध्यक्ष एसके सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि इन समस्त चैप्टरों की सदस्यता इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़े पूर्व छात्रों को एक वेबसाइट के माध्यम से जोड़कर प्रदान की जाएगी। इसके उपरांत एक सेंट्रल बॉडी बनाकर संस्था के सदस्यों व छात्रों के लिए ई-लाइब्रेरी, गेस्टहाउस, हास्टल बनवाकर सुविधा प्रदान की जाएगी। इसमें संस्था को विश्वविद्यालय के शिक्षा के गिरते स्तर को सुधारने में मदद मिलेगी। इसके अलावा संस्था द्वारा विभिन्न गतिविधियों जैसे खेलकूद, साहित्य, सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।