गाजियाबाद। एबीईएसआईटी में दो दिवसीय एनुअल फेस्ट-2022 (फेस्टनि-ओ-बीट्स 12.0) का शुभारम्भ किया गया। इस समारोह का औपचारिक उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन आशु गोयल, प्रो. (डॉ.) एमके झा ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
समारोह के प्रथम दिन दिल्ली-एनसीआर के 50 से अधिक संस्थानों के 1800 से अधिक छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे- कल्चरल इवेन्ट, लिटरेरी इवेन्ट, फाइन आर्ट एंड फोटोग्राफी, टैक्नीकल इवेन्ट सम्पन्न हुए जिसमें एकल नृत्य, युगल नृत्य, गायन, सोलो डांस, मेहन्दी, टैक्नीकल क्वीज, टेटू मेकिंग, स्टैंडअप कॉमेडी, रंगोली, लेन गेमिंग, स्किट, सर्किट डिबगिंग, रोबो वार, नुक्कड़ नाटक, मिमिकरी, फैशन शो इत्यादि में भाग लिया।
दिन के 2 बजे तक घोषित परिणामों के अनुसार ड्यूट सिंगिंग में आईएमएस नोएडा के अविनाश, श्रेया मिश्रा ने प्रथम तथा आकाश राजपूत, शिखा सिंह दूसरे स्थान पर रहे। मेंहदी प्रतियोगिता में एबीईएसआईटी की फागुनी सिंह प्रथम एव ंबी.फार्म एबीईएसआईटी की वर्षा कश्यप दूसरे स्थान पर रही। टेटू मेकिंग प्रतियोगिता में एकेजीईसी की कोमिका प्रथम एवं आईटीएस मोहननगर की आयुषी गोयल दूसरे स्थान पर रही। टैक्नीकल पोस्टर में आईपीईएम के मोहित पांडे प्रथम तथा एबीईएसआईटी की वैष्णवी सिंह दूसरे स्थान पर रही, स्टैंड अप कॉमेडी में एबीईएसआईटी के यशपाल प्रथम रहे, रंगोली में आईएमएस नोएडा के अविनाश शर्मा एवं राफत तथा ंबी.फार्म एबीईएसआईटी के यश कश्यप एवं शिवम दूसरे स्थान पर रहे।
समारोह के संयोजक प्रो. विजय कुमार ने बताया कि वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन विभिन्न संस्थानों के प्रतिभागियों के अन्तिम राउन्ड आयोजित होगें। इस अवसर पर प्रिंसिपल, डीन एकेडेमिक्स तथा विभिन्न शाखाओं के विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं संस्था के समस्त कर्मचारियों के साथ-साथ आयोजन समिति के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।