गाजियाबाद। नीति खंड-1 में स्थित इंदिरापुरम कराटे स्कूल के 9 खिलाड़ियों ने मेरठ में स्थित के.डी. इंटरनेशनल स्कूल में ट्रेडिशनल शोतो काई काटे एसोसिएशन आफ मेरठ द्वारा आयोजित इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लिया तथा 9 मेडल कराटे के कुमिते फाईट इवेंट में और 3 मेडल कराटे के काता ईवेंट में जीते तथा प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए सेकेंड रनर अप टीम ट्रॉफी जीती। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि अग्रिम अरोड़ा ने 6 ईयर एज कैटेगरी में शानदार उम्दा प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल के साथ बेस्ट फाईटर अवार्ड जीता। अदविक गोयनका, धैर्य ममगई, तनीषी कठोर और आध्या भंडारी ने सिल्वर मेडल जीता। पार्थ गुप्ता, तनिष्का गुप्ता, प्रज्जवल सक्सेना और देविक गोयल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके अलावा अग्रिम अरोड़ा, देविक गोयल और आध्या भंडारी ने काता ईवेंट में ब्रांज मेडल जीता। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि तथा मेरठ के विधायक अमित अग्रवाल ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। आयोजक दिनेश सिंह और ग्रांड मास्टर अमित गुप्ता ने संस्था के सभी रेफरी, जज और अधिकारियों के साथ टीम इंदिरापुरम कराटे स्कूल के कोच पुष्पेन्द्र सिंह रावत को विजय टीम ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर इंदिरापुरम कराटे स्कूल के सभी पदाधिकारियों प्रदीप वर्मा, कृष्ण रावत, लक्ष्मी वर्मा, नैना रावत और सचिन गोयल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।