नई दिल्ली। गाजियाबाद समेत समूचे एनसीआर में कई दिनों से कभी तेज तो कभी हल्की बारिश ने कहर बरपा रखा है। कई नेशनल हाई-वे पर सड़क में गड्ढे पड़ गए हैं। जो गड्ढे पहले से थे बारिश का पानी भरने से वे फिर से सड़कों के जख्म हरे हो गए हैं। लगातार बारिश के चलते गाजियाबाद, नोएडा के अलावा उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। शुक्रवार और शनिवार को स्कूल बंद रखे गए हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक इसी तरह से ही बारिश का दौर जारी रहने की संभावना बताई है। गुरुवार से ही मौसम बदला हुआ है। गुरुवार को बारिश, शुक्रवार को बारिश और शनिवार सुबह भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के चलते यातायात काफी प्रभावित हो रहा है। बारिश के चलते नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद समेत कई जिलों में यातायात प्रभावित है। दिल्ली-मेरठ रोड पर रैपिड रेल ट्रैक के निर्माण के चलते के कई स्थानों पर सड़क बेहद संकरी हो गई हैं। वाहनों का दबाव, ऊबड़-खाबड़ सड़कें और बारिश का पानी जमा होने से वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं। गाजियाबाद-नोएडा के जिलाधिकारी ने स्कूल बंद कर दिए हैं। अब 26 सितंबर को स्कूल खुलेंगे। गुड़गांव में सड़कों पर जलभराव के चलते प्रशासन ने आॅफिस में वर्क फ्रॉम होम की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में पहली से लेकर आठवीं क्लास तक के स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी घोषित कर दी थी। मौसम विभाग ने यूपी के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी के मद्देनजर प्रशासन ने 11 जिलों के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। ये जिले- गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, लखनऊ, आगरा, कानपुर, अलीगढ़, मैनपुरी, सीतापुर, कासगंग, बहराइच और उन्नाव हैं। उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। अगले तीन दिनों में उत्तरकाशी, हरिद्वार, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर में बहुत भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। अलर्ट को देखते हुए शनिवार को चमोली के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। एक चक्रवाती परिसंचरण और एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के तहत 24-25 सितंबर तक उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश की संभावना है। 24 सितंबर को पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट है। 25 सितंबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कई स्थानों में बारिश की उम्मीद है। 24 से 25 सितंबर से अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है। 24 सितंबर को असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश का दौरा जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 24 सितंबर को शाम 5.30 बजे तक अचानक बाढ़ आने के खतरे की आशंका जताई। गाजियाबाद में कई जगह जलभराव के चलते जन-जीवन अस्मव्यस्त हो गया है। बिजली आपूर्ति भी बाधित हो रही है। रामलीलाओं का मंचन प्रभावित हो गया है। गाजियाबाद की कविनगर रामलीला का मंचन शुक्रवार को बारिश के चलते स्थगित कर दिया गया।