गाजियाबाद। यूनिसेफ के सहयोग से एक्शनएड द्वारा संचालित नई पहल बाल संरक्षण परियोजना के अंतर्गत जनपद गाजियाबाद उप श्रमायुक्त कार्यालय में बाल संरक्षण समिति के सभी सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन सहायक श्रमआयुक्त आर. पी तिवारी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में एक्शनएड के टीम लीड आमिर इकबाल द्वारा सभी का अभिवादन करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों व जनपद में 65 वार्डों में किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। ब्लॉक समन्वयक प्रियंका तिवारी ने बच्चों की सुरक्षा व शिक्षा को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा व शिक्षा दोनों ही महत्वपूर्ण है अगर बच्चा स्कूल में नामांकित है व बच्चा नियमित रूप से विद्यालय जाता है तो बच्चे का सर्वांगीण विकास होता है और बाल श्रम, बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों से बच सकता है। कार्यक्रम का संचालन तकनीकी रिसोर्स पर्सन अमरेन्द्र कुमार के द्वारा किया गया। नया सवेरा के उद्देश्यों के साथ -साथ श्रम विभाग द्वारा संचालित बाल श्रमिक विद्या योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता प्रोत्साहन योजना, शिशु हित लाभ, कन्या शादी अनुदान योजनाओं व श्रमिक पंजीयन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और बाल श्रमिक बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य से जोड़ने के लिए बाल कल्याण समिति एवं महिला कल्याण विभाग से अनुरोध किया। इसी क्रम में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जी. पी भाद्रदास के द्वारा बाल देखरेख एवं संरक्षण के तहत बच्चों व बाल सरंक्षण इकाई के कार्यों के बारे में जानकारी दी गई और उनको सक्रिय किये जाने पर बल दिया गया। महिला कल्याण विभाग के विधि सह परिविक्षा अधिकारी लोकेन्द्र द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य/कोविड के बारे में जानकारी दी और किन लोगों को लाभ दिया जा सकता है इसके बारे में बताया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुभाष भारती ने कहा कि बाल श्रम एवं बाल विवाह की सबसे बड़ी जड़ गरीबी है जिसको रोकने के लिए हम सभी विभागों को एक साथ मिलकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं से जोड़ा जाए तो बाल श्रम एवं बाल विवाह पर अंकुश लगाया जा सकता है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी पी .आर अनिल के द्वारा कहा गया कि बाल श्रम के बारे में सभी को अपने-अपने स्तर से जानकारी देनी चाहिए। जिला समन्वयक सामुदायिक सुशील कुमार के द्वारा स्कूल चलो अभियान एवं आईबीटी की जानकारी दी। रेलवे चिल्ड्रेन इंडिया के परियोजना समन्वयक शुभम चक्रवर्ती ने रेलवे चिल्ड्रेन इंडिया के द्वारा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बच्चों के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में सभी ने अपने-अपने विचार रखे। उक्त कार्यक्रम में सहायक श्रमआयुक्त वीरेंद्र सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी डा. रूपाली, शैलजा आनन्द, पार्षद ललित काश्यप, चम्पा महौर, बाल विकास परियोजना से सुरेश कुमार, पार्षद प्रतिनिधि राजेन्द्र पाल, चाइल्ड लाइन केंद्र के समन्वयक संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।