नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के चलते अब स्थिति और भी भयावह होती जा रही है। रोजाना लोगों के मरने का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या में भी रोजाना इजाफा होता चला जा रहा है और नित नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। भारत में बीते 24 घंटों में तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 21 सौ से ज्यादा लोगों की जान भी चली गई है। यह दुनिया में कोरोना के एक दिन में आए मामलों में सबसे ज्यादा आंकड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 314835 नए मामले मिले हैं और 2104 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। हालांकि इस दौरान 179372 मरीज ठीक भी हुए हैं। कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले के साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 59 लाख 30 हजार 965 है। अब तक एक करोड़ 34 लाख 54 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं और 184657 लोगों की जान भी जा चुकी है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2291428 हो गई है।