- बच्चों को दादा-दादी व नाना-नानी का महत्व बताया
गाजियाबाद। इंदिरापुरम स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में ग्रांड पेरेंट्स डे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल निधि गौड़ ने बच्चों को दादा, दादी और नाना-नानी का महत्व बताया। बचपन की यादों को उजागर करते हुए चंदा मामा, नाना-नानी की कई कविताओं के जरिए भी बच्चों को बड़ों का महत्व समझाया। उन्हीं की छत्रछाया में रहकर बच्चे नैतिक मूल्यों को सीखते है और वही बच्चों के कोमल मन में संस्कारों का बीजारोपण करते है। कार्यक्रम में बच्चों एवं उनके दादा-दादी से जुड़े विभिन्न प्रकार के खेलों की रोचक प्रस्तुति दी गई। खेलों के विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार भी वितरित किए गए। विद्यालय के चेयरमैन जेके गौड़ ने कहा कि जैसे जैसे समय बदल रहा है तो परिवार का विघटन होने लगा है। लेकिन संयुक्त परिवार में सभी का प्यार मिलता है और उसके जरिए ही संस्कार मिलते हैं। अगर संयुक्त परिवार नहीं है तो बच्चे अपने बुजुर्ग अभिभावकों के प्यार एवं देखभाल से वंचित होने लगते हैं। विद्यालय के निदेशक वरुण गौड़ ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य का महत्व बताते हुए कहा कि विद्यालय का एक मात्र उद्देश्य बच्चों का चहुंमुखी विकास करना है जो बुजुर्गों के स्नेह और मार्गदर्शन के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि यही वह अवस्था है जब हम बच्चों को अच्छे संस्कार दे सकते हैं और यह आदान-प्रदान बड़ों के सहयोग के बिना पूर्ण नहीं हो सकता। इसके साथ ही सभी आंगुतकों का आभार जताया।