गाजियाबाद। केन्द्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान गाजियाबाद में कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए 76वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्थान के उप प्रधानाचार्य विरेन्द्र कुमार ने परिसर में उपस्थित सभी अधिकारियों, स्टाफ तथा प्रशिक्षुओं की उपस्थिति में राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सलामी दी तथा अतीत को याद करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवं सभी को राष्ट्र हित में ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा क साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिता, साइकिल रेस, योगाभ्यास, पौधारोपण तथा परिसर की साफ-सफाई की गई। हर घर तिरंगा अभियान के तहत परिसर के सभी आवासों तथा भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाए गए। कार्यक्रम के उपरांत सभी को मिष्ठान्न वितरित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के पुलिस उपाधीक्षक विजेंद्र पाल शर्मा, रमन पाल सिंह, ऋषि राज त्यागी, वरूण भट्टाचार्जी, आदेश कुमार त्यागी, पीपी कर्णवाल एवं अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।