गाजियाबाद। कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डा.पीएन अरोड़ा को स्वास्थ्य सेवाओं में अपना सर्वोच्च योगदान देने पर उन्हें सम्मानित किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा सीएमओ कार्यालय में आयोजित समोराह में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.भवतोष शंखधर व आईएमए ने उन्हें सम्मानित किया। सम्मान समारोह में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर भवतोष शंखधर ने कहा कि कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर भूमिका अदा कर रहा है। चाहे कोविड काल हो या फिर अन्य किसी बीमारी के फैलने से आई कठिनाइयां हो, अस्पताल के चिकित्सकों ने पूरे मनोयोग से अपने कर्तव्य का पालन किया है। इसके लिए कौशांबी यशोदा अस्पताल के एमडी डा.पीएन अरोड़ा बधाई के पात्र हैं। उनके सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करनी चाहिए। सम्मान प्राप्त करने के बाद डा. पीएन अरोड़ा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को गुणवत्तापूर्ण देने में अस्पताल कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। अस्पताल के सभी कुशल चिकित्सक अपना पूर्ण योगदान देते हैं। मानव हित में यशोदा अस्पताल निरंतर कार्य कर रहा है। भविष्य में भी वे इसी तरह मानव सेवा का यह कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कोविडकाल के दौरान अस्पताल के चिकित्सकों ने अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बगैर मरीजों की जान बचाने का कार्य किया है। वे स्वयं भी कोविड की चपेट में आए थे बावजूद इसके उन्होंने अपने समस्त स्टाफ, स्वास्थ्यकर्मियों व डाक्टरों का हौसला बनाए रखा। आईएमए के पदाधिकारियों ने भी यशोदा अस्पताल द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान की सराहना की।