गाजियाबाद। पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने एव उसके संरक्षण हेतु सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के प्रांगण में रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद माउरिक्स तथा सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल इंटरेक्ट क्लब की सहभागिता से ग्रीन डे (हरित दिवस) मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया, तत्पश्चात छात्रों द्वारा पर्यावरण के संरक्षण की शपथ ली गई। इसी श्रृंंखला में वृक्षों को समर्पित सामूहिक नृत्य एक बूंद पानी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए पर्यावरण पर आधारित इंटर हाउस समूह गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उल्लेख्नीय है कि सत्यम व शिवम हाउस ने प्रथम सृजनम व सुन्दरम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में विद्यालय के चेयरमैन डा. सुभाष जैन ने बच्चों को रोटरी व इंटरेक्ट क्लब के सामाजिक व देशोपयोगी कार्यों में योगदान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा छात्रों को बैज भी प्रदान किये। इस अवसर पर रोटरी क्लब की सहायक गर्वनर (जोन 17) डा. अरूणा सिंघल ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा छात्रों को पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व निभाने की प्रेरणा दी। विद्यालय की डायरेक्टर प्रिंसिपल डा. माला कपूर ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण में अपना यथासंभव योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब एवं स्कूल इंटरेक्ट क्लब के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डा. सुभाष जैन, डायरेक्टर प्रिंसिपल डा. माला कपूर, उपप्रधानार्या डा. मंगला वैद, डायरेक्टर डावलपमेंट नमन जैन, सहायक गर्वनर (जोन 17) डा. अरूणा सिंघल, प्रणव जैन, लेखक व पत्रकार आलोक यात्री आदि उपस्थित थ्