- सीएमओ कार्यालय में दी गई ट्रेनिंग
गाजियाबाद। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) भी टीबी रोगी खोजेंगे। ओपीडी के लिए आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी और लक्षण युक्त रोगियों की टीबी जांच कराई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया कि इसके लिए जिले में तैनात सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को दो बैच बनाकर ट्रेनिंग दी गई, पहले बैच की ट्रेनिंग संपन्न हो गई है। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. डीएम सक्सेना और उनके निर्देशन में जिला पीपीएम कोआॅर्डिनेटर दीपाली गुप्ता व लैब सुपरवाइजर संजय यादव ने ट्रेनिंग दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी प्रशिक्षण सत्र में मौजूद रहे। प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी डा. डीएम सक्सेना ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को टीबी के लक्षणों के बारे में विस्तार से बताया। उन्हें बताया गया कि टीबी की बीमारी जीवाणु से होती है। यह अधिकतर फेफड़ों को प्रभावित करती है, हालांकि टीबी शरीर के किसी भी अंग में हो सकती है। फेफड़ों की टीबी संक्रामक होती है। यह हवा के जरिए एक से दूसरे व्यक्ति में फैलती है। इसलिए टीबी के मरीज को खुले स्थान पर रखने की सलाह दी जाती है। बंद स्थान पर यदि टीबी रोगी के संपर्क में आएं तो मॉस्क का प्रयोग करें। एक क्षय रोगी यदि मॉस्क का प्रयोग करता है तो वह?10 से 12 लोगों का संक्रमण से बचाव कर सकता है।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को स्क्रीनिंग के बारे में बताते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी है, खांसते समय बलगम या खून आता है, वजन कम हो रहा है, बुखार रहता है, सीने में दर्द रहता है, थकान अधिक रहती है, तो ऐसे व्यक्ति की टीबी की जांच अवश्य कराएं। उन्हें बताया गया कि ओपीडी में आने वाले रोगियों से टीबी के लक्षणों के बारे में अवश्य पूछें। वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के लिए टीबी रोगियों की पहचान तेज करनी होगी ताकि जल्दी उपचार शुरू कर टीबी संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।
बॉक्स
ट्रेनिंग के दौरान मुख्यमंत्री का कार्यक्रम भी देखा गया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सूबे के 35 जिलों में एएमएम ट्रेनिंग सेंटरों का शुभारंभ किया। गाजियाबाद जनपद में हालांकि कोई शुभारंभ कार्यक्रम नहीं होना था, लेकि इस कार्यक्रम का पूरे प्रदेश में लाइव प्रसारण किया गया। सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने सीएमओ कार्यालय सभागार में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठकर कार्यक्रम देखा। उन्होंने बताया इसके अलावा जिला एमएमजी अस्पताल स्थित आईडीएसपी और सभी स्वास्थ्य केंद्रों व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया ताकि मुख्यमंत्री के संबो?धन से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें।